Translate

Wednesday, March 22, 2017

थाना मीलरिया पुलिस को दीजिए डेढ़ हजार और करा लीजिये खुलेआम दलाली

रायबरेली, जिले के माने जाने थाना मीलरिया पुलिस को दीजिए  डेढ़ हजार और करा लीजिये  खुलेआम दलाली साहब अब नजर डाल दे
===============
(अलीम रज़ा खान रायबरेली)

रायबरेली में सत्तारूढ़ भाजपा के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भले ही पूरे देश में भ्रष्टाचार समाप्त करने की मुहिम चला रखे हैं लेकिन अगर वह मिल एरिया पुलिस के कारनामो पर अंकुश लगा सके तभी उनके घोषणापत्र वा संकल्पों को सार्थक माना जाएगा इस थाने की पुलिस ने अवैध कमाई का करना या नुक्स निकाला है जिसके तहत हर लगे ना फिटकरी और लगभग डेढ़ लाख रुपए महीने की गोपनीय शुरू है सूत्रों के अनुसार इस समय सर्वाधिक राजस्व कमाई वाला विभाग रायबरेली माना जा रहा है सरकारी बजट का एक बड़ा हिस्सा यहां से शासन को प्राप्त होता है यही कारण है इसके विभाग में अघोषित 100 से अधिक दलाल सक्रिय है इसमें अधिकार तो पुराने घाघ टाइप के है जबकि तमाम लोगों ने दलाली का कारोबार इतनी तेजी से शुरू कर दिया है क्योंकि इन दलालों के बिना विभाग में किसी कार्य की सुनवाई असंभव सी रहती है अदालत की तरह उक्त दलाल की भूमिका निभाते हैं दलालों की बढ़ती जनसंख्या को भागकर पुलिस की  पुलिस की बांछे खिल गई और पुलिस ने एक नुस्खा के तहत प्रति दलाल 15 सो रुपए का टैक्स बाध  दिया है  क्योंकि सभी दलाल चिन्हित है इसलिए उनके बकायदे सूची बना ली गई है पुलिस ने बड़ी चलाकी  से एआरटीओ कार्यालय में ठीक सामने एक अघोषित पुलिस चौकी भी बना रखी है ताकि कोई भी दलाल शुल्क देने से ना बचे मजे की बात यह है कि पुलिस वाले जागरूक भी हैं एक दलाल ने  शुल्क देने से आनाकानी की तब वसूली सिपाही ने हड़काया लेकिन तभी असरदार व्यक्ति ने जब समोचा कच्चा चिट्ठा एस पी के सामने रखने की बात कही तब उस व्यक्ति को बक्सा नहीं जाएगा और इस लिस्ट में नाम नाम काट दिया गया अफसोस की बात यह है कि इतने बड़े विभाग के बावजूद स्टाफ की जबरदस्त कमी है विभागीय अधिकारी कर्मचारी कम संख्या में भारी बोझ उठा रहे हैं उसमें उक्त बिचौलिए एआरटीओ को मददगार साबित होते हैं लेकिन पुलिस इन्हें और अवैध कमाई के लिए मजबूर कर रही है।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: