Translate

Wednesday, March 1, 2017

कालाबाजारी ना करने पर कोटेदार के ऊपर लगाये आरोप

उन्नाव- कृष्णकांत तिवारी
****कालाबाजारी ना करने पर कोटेदार के ऊपर लगाये आरोप*****
सफीपुर की ग्राम सभा नरहरपुर के कोटेदार के ऊपर वहीं के पृधान मँशाराम ने जयप्रकाश, बलराम,सँतराम, रामशँकर,भगवानदीन को लेकर S.D.M के यहाँ एप्पलीकेशन दिया।कि कोटेदार समय पे राशन नहीं देते।अगर कोटेदार कि माने तो  इन लोगों के जब लिस्ट मे नाम थे तो राशन दिया जाता था।और जब लिस्ट से नाम कट गया तो राशन कहॉ से दिया जाये जब मीडिया वालों ने क्षेत्रिय लोगों से बात की तो पता चला कि पृधान एक है। लेकिन पृधानी चार लोग चलाते है।जिनमे --लल्लन,अतुल, मँशाराम, और ये भी मालूम हुआ ।कि ये तीनों कोटेदार पे क्षेत्रीय जनता को राशन कम देने ,और गफला करने का दबाव बनाते है।साथ मे ये भी कहते थे कि हम लोगों को  1''बोरी चीनी ,1''बोरी चावल, 1''बोरी गेहूं, तीनों लोगों को मिलना चाहिए, चाहे बाँटो या न बाँटो, इस  बात को मानने से कोटेदार ने इनकार कर दिया।जिससे पृधान कोटा गया प्रशाद और गँगादेई ,--नरहरपुर को देने कि धमकी देते रहते है। कोटेदार एक साफ छवि के इँसान हैं। इसलिए उन्होने इसकी सिकायत अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई

No comments: