त्रिशताब्दी दीक्षा महोत्सव के आगाज,निकाली गई विशाल कलश यात्रा
त्रिशताब्दी दीक्षा महोत्सव के आगाज,निकाली गई विशाल कलश यात्रा
मेड़ता सिटी 1 मार्च । (राजस्थान )त्रिशताब्दी दीक्षा महोत्सव के आगाज के
दौरान शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई विशाल कलश यात्रा, जिसमें भारी
तादाद में महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया । कलश यात्रा का जगह - जगह पर
पुष्प वर्षा से अभिवादन किया गया । जीप में विराजित प्रमुख मेड़ता मठाधीश
रामकिशोर जी शास्त्री है ।
No comments:
Post a Comment