Translate

Saturday, March 25, 2017

300 गज परिधि में कोई मकान व आबादी नहीं होनी चाहिए स्लाटर हाउस के

300 गज परिधि में कोई मकान व आबादी नहीं होनी चाहिए स्लाटर हाउस के


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने नगर के मोहल्ला ककरा कला में स्थित पुराने स्लाटर हाउस के आधुनिक यांत्रिक तकनीक से बन रहे स्लटर हाउस  के निर्माण कार्यों का प्रातः स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पाया कि बन रहे स्लाटर हाउस के निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुसार नहीं है। मौरंग इतनी चूर्ण हो गयी थी कि वह ऐसा लग रहा था कि जैसे मिट्टी मिली हो। स्लाटर हाउस के अगल-बगल मकान बन रहे थे। जबकि स्लाटर हाउस के 300 गज परिधि में कोई मकान व आबादी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिषाशी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि उनके द्वारा उक्त स्लाटर हाउस के बगल में बन रहे आवासों को क्यों नहीं रोका गया। जिलाधिकारी ने पाया कि स्लाटर हाउस के 10 फिट की दूरी पर आवास बन रहे हैं। बन रहे आवास बिना नक्शा पास कराये बनवाये जा रहे हैं। उन्होंने ये भी पाया  कि स्लाटर हाउस के पीछे की बाउन्ड्री से सटाकर किसी व्यक्ति के मकान बनाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे तत्काल गिरवाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्लाटर हाउस के चारो ओर सड़क का भी एक माह के अन्दर निर्माण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उक्त पशुबधशाला का नक्शा बनाकर उसे विनियमित क्षेत्र से पास करवायें।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए और इसकी साफ-सफाई अच्छी तरह से होनी चाहिए। उक्त पशुबधशाला का नये सिरे से निर्माण हो रहा है। वर्तमान में पशुबधशाला बन्द है। उन्होंने कहा कि कहीं भी एक मक्खी नहीं भिनकनी चाहिए । उन्होंने निर्देश दिये कि सामने की नाली साफ कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है फिर भी बाउन्ड्री का उद्घाटन करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि गैस आधारित जो प्लांट इसमें लग रहा है वह सभी मानक के अनुसार होने चाहिए। उक्त अवसर पर नगर पालिका के अधिषाशी अधिकारी व सहायक अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।


No comments: