**** साहब क्या कोई आदेश पारित हो गया है जो जिले की पुलिस ऍफ़ आई आर दर्ज नही करती*****
जिला रायबरेली के नूतन कुमार पुत्र रामेश्वर तिवारी ग्राम पूरे झाऊ मजरे टिकारी सहन जिला रायबरेली की गुमशुदगी पुलिस पिछले 6 महीने से नहीं दर्ज कर रही है FIR अभियुक्त के घरवालों से बात करने पर पता चला अपने साले बच्चन के साथ लुधियाना में काम करता था दिनांक 14,9,2016 को लुधियाना से जिला रायबरेली तक आया लेकिन दिनांक 15, 9, 2016को रायबरेली आने के बाद घर नहीं पहुंचा जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहे हैं पुलिस नहीं दर्ज कर रही है F I R घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है ---
जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment