Translate

Monday, March 6, 2017

बस नाम की ही रह गई रायबरेली जिले की पुलिस, सुविधा हजार काम कुछ नही

रायबरेली, अब तो बस नाम की ही रह गई है रायबरेली जिले की पुलिस सुविधा हजार काम कुछ नही----------- 

जावेद आरिफ (रायबरेली)

रायबरेली // वारदातों से लगता है कि पुलिस सो रही है और चोर जाग रहे हैं। बीती रात चोरों ने बछरावां और ऊंचाहार में चार वारदातों को अंजाम देकर आमजन की नींद उड़ा दी। बछरावां कस्बे के हनोमानन टोला में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। जबकि ऊंचाहार में शराब की दुकान को खंगाल डाला। बछरावां कस्बे के हनोमानन टोला मोहल्ला निवासी रामेश्वर चौधरी के घर में पिछले दरवाजे से चोर घुस आए। कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर चोरों ने 10 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। बगल के कमरों में रामदेव और सत्यदेव अपने परिवारों के साथ सो रहे थे। रात करीब तीन बजे खटपट की आवाज सुनकर रामदेव की पत्नी पुष्पा देवी की नींद खुल गई। उन्होंने दरवाजा खोला तो सामने चोरों को देखकर शोर मचा दिया। जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते, चोर खेतों के रास्ते भाग निकले। चोरी की वारदात होने पर मोहल्ले के लोग भी जग गए और तभी पता चला कि चोर पहले भी दो और घरों को निशाना बना चुके थे। मोहल्ले के ही अनुपम शुक्ला के घर में छत के रास्ते से आए चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 19 हजार रुपए और कीमती कपड़े चोरी कर लिए। अनुपम के पड़ोस में रहने वाले हरिकिशोर मिश्र के घर में भी छत के रास्ते से घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर जेब में रखे 10 हजार रुपए पार कर दिए। बगल में ही रहने वाले बृजनाथ श्रीवास्तव के घर में भी चोर छत के रास्ते से घुसे और किचन का ताला तोड़ दिया। एसआइ रामअवतार वर्मा ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा। ऊंचाहार: जमुनापुर चौराहा स्थित देसी शराब की दुकान का सेल्समैन पास के गांव पट्टी का रहने वाला है। वह शुक्रवार की शाम दुकान बंद करके घर चला गया था। शनिवार की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचा। दुकान का शटर खोलते ही उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर पीछे की दीवार में ऩकब लगा हुआ था। दुकान मे रखी छह पेटी शराब गायब थी। दुकान मालिक चुन्नू ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी है।
इनका कब होगा खुलासा
पांच फ रवरी- सिविल लाइंस में टायर एजेंसी से लगभग 20 लाख के टायर व डेढ लाख नगदी चोरी।
22 फ रवरी- लालगंज के पूरे चमारन गांव में 75 हजार कीमत के जेवरात व बर्तन चोरी।
22 फ रवरी- रायबरेली क्लब में वैवाहिक समारोह के दौरान लगभग 14 लाख के जेवरात चोरी।
23 फ रवरी- रिफ ार्म क्लब में वैवाहिक समारोह के दौरान आभूषण व नकदी चोरी।
27 फ रवरी- सर्राफ ा बाजार में शटर तोड़कर ज्वैलर्स शाप से हजारों की चोरी।
एक मार्च- जगतपुर के परहरी गांव में किसान परिवार को बंधक बनाकर हजारों की चोरी।
दो मार्च- परशदेपुर में तीन दुकानों का शटर तोड़कर 15 हजार नकद व 50 हजार का सामान चोरी।
दो मार्च- शहर के धमसीराय का पुरवा में सरेशाम अलमारी तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी।
तीन मार्च- लालगंज के बेहटा चौराहे के निकट घर व कारखाने से हजारों का सामान चोरी।
तीन मार्च- मिल एरिया के बरवारी पुर गांव में किराने की दुकान से हजारों का सामान व नकदी चोरी।
बाइक सवार बदमाशों का दुस्साहस
छह जनवरी- बछरावां से रायबरेली आ रही महिला से हाईवे पर लूटी चेन।
23 जनवरी- डलमऊ में बिजली बिल वसूल कर लौट रहे कर्मियों पर फायोरग, डेढ़ लाख की लूट।
एक फ रवरी- बछरावां में शिक्षक से एक लाख की लूट।
28 फ रवरी- शिवगढ़ में वैवाहिक समारोह में जा रहे दंपती से नगदी वे जेवर लूटे।
22 फ रवरी- खीरों में दो महिलाओं से जेवरात की लूट।
एक मार्च- गुरुबक्शगंज में वृद्ध दंपति से नकदी और गहने लूटे।
एक मार्च- लखनऊ-इलाहाबाद हाईवे पर सेल्समैन से 40 हजार की लूट।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: