मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से गेंहूँ क्रय हेतु क्रय एजेंसियों की बैठक
मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से गेंहूँ क्रय हेतु क्रय एजेंसियों की बैठक
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत किसानों से गेंहूँ क्रय हेतु क्रय एजेंसियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक मेें जिलाधिकारी ने क्रय एजेंसियों एफ0सी0आई0, पी0सी0यू0, नेफेड, पी0सी0एफ0 कर्मचारी कल्याण निगम, यूपी एग्रो, यूपी एस0एस0, खाद्य विपणन, सहकारिता से परिचय प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि इस गेंहूँ क्रय की बैठक में कार्यालयाध्यक्ष ही आयें कोई कनिष्ठ अधिकारी नहीं आयेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 1 अप्रैल 2017 से गेंहूँ क्रय केन्द्र संचालित हो जाने हैं। सभी क्रय एजेंसी अपने-अपने क्रय केन्द्रो के प्रस्ताव तत्काल दे दें। जिससे उनके विषय में अग्रेतर कार्यवाही हो सके । उन्होंने कहा कि गेंहूँ क्रय नीति में जिस क्रय एजेंसी का नाम होगा उसी को अनुमति दी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्रों पर मण्डी समिति द्वारा दी गयी 6 आर0 अवश्य हो। जितने भी किसानों से गेंहूँ खरीदा जाये उन सभी को 6 आर0 अवश्य दिया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि कोई भी मिल अपना काँटा सीधे नहीं लगायेगा। गेंहूँ खरीदने के लिए मण्डियों में ही काँटा लगाया जाये।जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि खाद्यान्य उठान करने वाले, ट्रान्सपोर्टर के चरित्र व हैसियत प्रमाण-पत्र अवश्य लिया जाये। इसके लिए उनकी पूरी जांच करा ली जाये। बिना चरित्र व हैसियत की जांच कराये व प्रमाण पत्र के कार्य करने की अनुमति न दी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन का कार्य करने वालों की हैसियत की विशेष जांच करायी जाये। गलत लोगों को अनुमति न दी जाये। जिलाधिकरी ने सचिव मण्डी रौजा को निर्देश दिये कि वह नीलामी चबूतरा खाली रखे और गेंहूँ आवक की नीलामी वहीं से करायें। सभी क्रय एजेंसियां नीलामी चबूतरे के आसपास ही रहेगीं। उन्होंने निर्देश दिये कि नीलामी के समय यह सुनिश्चित करें सभी क्रय एजेंसियां साथ रहें। जिलाधिकारी ने क्रय किये गये धान के लेबी का चावल की जानकारी की तो पाया कि पी0सी0यू0 द्वारा 135 मैट्रिक टन चावल अभी नहीं पहुंचा है। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि उक्त चावल सम्बन्धित मिल से तत्काल मगवायें अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने गोदाम की व्यवस्था भण्डारण, बोरा, कर्मचारियों आदि की जानकारी करते हुए निर्देश दिये कि किसानों के गेंहूँ समय से क्रय किये जायें।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आदि उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment