कबड्डी प्रतियोगिता नायक जदुनाथ स्पोर्ट स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में आयोजित
शाहजहाँपुर । ओपन पुरूष राज्य कबड्डी प्रतियोगिता खेल निदेशालय व उ0प्र0 कबड्डी संघ के समन्वय से 24, 25, 26 मार्च तक होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता नायक जदुनाथ स्पोर्ट स्टेडियम हथौड़ा बुजुर्ग में आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करते हुये टास उछालकर घोषणा कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने कहा कि कबड्डी हमारे देश की बहुुत पुरानी परम्परागत खेल है। यह खेल गांवो से लेकर शहरों तक खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलो से व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है। खेल स्वतः प्रेरित स्पर्धा होती है। जिस तरह अन्य कार्य किये जाते है उसी तरह से खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य, मजबूत एवं निरोग रहता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्टेडियम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। शासन की मंशा है कि स्टेडियम को तम्बाकू व धूम्रपान आदि से मुक्त रखा जाये। हमारे सभी खिलाड़ी श्रमदान कर स्टेडियम स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अपने शरीर से लेकर आवास, आस-पास, गली-मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों आदि को सुन्दर बनाती है। उन्होंने कहा कि बच्चें खेलो की ओर ध्यान दे इससे वह मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनेगें आगे बड़ने के लिये स्वस्थ्य दिमाग होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेल में आगे बड़े जिससे जिले, प्रदेश व देश में नाम हो। कबड्डी प्रतियोगिता हमेशा जीवित रहे यही हम सबका ध्येय होना चाहियें।इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनिमेश सक्सेना ने बताया कि शाहजहाँपुर, लखनऊ, बनारस, मुज्जफरनगर, मेरठ, अमेठी, बागपत, इलाहाबाद, शामली आदि जिलो की कबड्डी टीमो द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया जा रहा है। उक्त अवसर पर प्रदेश के यू0पी0 सेके्रटरी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment