एसएसपी अजय कुमार ने शिकोहाबाद थाने में किया हत्याकांड का खुलासा👉
बताया कि अवैध संबधों के चलते हुयी शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहा के युवक की हत्या। कहा मृतक की पत्नी के अपने रिश्तेदार से थे सबंध। पत्नी रेनू की सलाह पर प्रेमी व दो साथियों के साथ मिलकर की गयी हत्या। आरोपी प्रेमी के पिता सीआरपीएफ में है, वार्ता के दौरान एसएसपी ने, शिकोहाबाद थाना प्रभारी सोमपाल सैनी को दिया प्रसंसि पत्र और टीम को नकद पाँच हजार रूपये का इनाम
कश्मीर सिंह
फिरोजाबाद ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment