Translate

Monday, March 20, 2017

बच्चों को पढ़ाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार किया

बच्चों को पढ़ाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार किया   

   
शाहजहाँपुर। सर्वशिक्षा अभियान योजनान्र्तगत सामुदायिक सहभागिता के अन्र्तगत निःशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के प्रचार-प्रसार एवं अधिनियम प्राविधान की पूर्ति हेतु 6-14 वर्ष तक की आयु के बालक-बालिकाओं को विद्यालयों में आयु संगत कक्षा मे नांमाकन उपस्थिति एवं ठहराव कराने के लिये जिले के भावलखेड़ा एवं सिंधौली विकास खण्ड के विभिन्न ग्रामों में नाटक एवं लोकगीत के द्वारा सास्कृतिक दलों के माध्यम से लोगो में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जानकारी देते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्रामों में बच्चों के नांमाकन एवं ठहराव, कम उपस्थति अधिकतम ड्राप आउट होने बालिकाओं की शिक्षा तथा उनका नामांकन शासन द्वारा शिक्षा को दिये जा रहे बढ़ावा के लिये लोगो में बच्चों को पढ़ाने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत चकभिटारा प्रथम एवं द्वितीय में सांरग भारती दल द्वारा नाटक के माध्यम से तथा प्रेरणादायक गीत माध्यम से कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान सुशीला देवी, प्रधानाध्यापिका रजनी चैधरी, प्रधानाध्याक राकेश कुमार, दिनेश बाबू, नन्हीं, रिंकी, राजेश श्रीवास्तव लेखपाल, सर्वेश कान्ती ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य ब्रजेश कुमार, विजय कुमार, दिनेश कुमार, रामसरन, कुलदीप बादशाह, रामपाल, राधे श्रीवास्तव, आदि ग्रामवासियों ने कार्यक्रम को देखते हुये कार्यक्रम की प्रंसशा की।



No comments: