Translate

Thursday, March 23, 2017

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये


शाहजहाँपुर । उप मुख्य मंत्री जी डा0 दिनेश शर्मा माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौधौगिकी, इलेक्ट्रानिक्स, सूचना प्रौधौगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार के साथ प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव माध्यमक शिक्षा उ0प्र0  शासन ने वीडियों कान्फे्रसिंग के द्वारा प्रदेश जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षको व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फे्रसिंग करते हुये प्रदेश में चल रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश कुमार शर्मा ने निर्देश दिये कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य किये जाये। किसी भी विद्यालय चाहे वह प्राईवेट विद्यालय हो या सरकारी विद्यालय हो यदि नकल करते हुये पाया जाये तो उसके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां नकल कराने की आंशका है वहां पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात करें। सरकार का उद्देश्य है कि बच्चें अच्छी पढ़ाई और अच्छे ज्ञान प्राप्त करें। उन्होेंने कहा जो नकल माफियों हो उन्हें कतई वक्शा न जाये। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने उक्त वी0सी0 में बताया कि उन्होंने जिले के कई विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें पाया गया है कि कई विद्यालय ऐसे जहां परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठाकर परीक्षा ली जा रही है। उपमुख्यमंत्री जी ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्देश दिये जहां परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था न हो वहां तत्काल व्यवस्था करने हेतु आज ही पूर्ण व्यवस्था कराने हेतु सभी जिलो निर्देश जारी करें। वीडियों कान्फ्रेसिंग  में जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान, पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सर्वेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारी उपस्थित रहें।

       



No comments: