*थाना टूंडला के उसायनी से लापता युवक का शव थाना एत्मादपुर के अंतर्गत नोएडा एक्सप्रेसवे पर मिला,परिजनों ने कहा हत्या कर फेका गया है शव कई लोगों पर FIR दर्ज*
थाना टूंडला के गांव उसायनी निवासी राहुल पचौरी पुत्र राकेश पचौरी कल से लापता थे, परिजनों को आज राहुल का शव थाना एत्मादपुर अंतर्गत आगरा-नोएडा एक्सप्रेसवे से मिला है,थाना एत्मादपुर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर आगरा पोस्टमार्टम गृह भेजा।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,परिजनों ने कहा हत्या कर फेका गया है शव कई लोगों पर FIR दर्ज ।।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment