Translate

Tuesday, March 21, 2017

आग लगने से बीस घर जलकर हुए खाक़

** आग लगने से बीस घर जलकर हुए खाक़**

सफीपुर (उन्नाव ) क्षेत्र के गाँव सेल्हापुर में मंगलवार दोपहर बाद गाँव के बाहर पड़े एक बंगले से अचानक आग लग गई। दोपहर में चल रही तेज हवा के कारण आग फैलती ही गई। जब तक ग्रामीण आग बुझाते तब तक लगभग बीस घर जल कर राख हो गये। ग्रामीणों ने इस बींच बांगर मऊ फायर स्टेशन को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग से लगभग दस लाख का नुकसान होने का अनुमान ग्रामीण लगा रहे थे। इस बींच तहसील कर्मी भी पहुंच कर सूची बनाकर क्षति का आंकलन कर रहे हैं। गाँव के हेमराज का एक घास फूस का बंगला बाहर पड़ा था जहाँ से दोपहर बाद अचानक आग की लपटे निकलते देख ग्रामीण बुझाने दौड़े लेकिन तेज हवा के कारण आग फैलती गई। आग से कल्लू,शंकर,रूप चंद,जीवन लाल प्रेम चंद लाऊ,विसंभर रामकुमार मैकू तुलसी खुसिराम कुसेहर मोहनलाल आदि समेत लगभग बीस घर जल कर राख हो गये। इन घरों में कपड़ा बर्तन अनाज आदि जलकर राख हो गया। आग बढ़ते देख ग्रामीण अपने जानवर आदि निकाल लिए जिससे जन हानि होने से बच गई।वही बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के प्रतिनिधि संतोष मिश्रा ने ग्राम प्रधान के साथ पीडितों के घर पहुँचे तथा उनके भोजन की व्यवस्था करते हुये 20 किलो गेहूँ 10 किलो चावल व तिरपाल की व्यवस्था कराते हुये बांगरमऊ उपजिलाधिकारी से फोन पर बात कर पीडितों को  शासन से अतिशीघ्र सहायता दिलाने की बात कही ॥

कृष्णकांत तिवारी
उन्नाव ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: