Translate

Monday, March 20, 2017

डी0एम0, एस0पी0 की परीक्षा के समय क्षेत्र में मौजूदगी से नही हो सकी नकल

यू0पी0 बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने हेतु तहसील कलान क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रो पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया आकस्मिक निरीक्षण।


डी0एम0, एस0पी0 की परीक्षा के समय क्षेत्र में मौजूदगी से नही हो सकी नकल।



 
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की चल रही हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन एवं परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के उद्देश्य से आज हाई स्कूल के गणित व गृह विज्ञान के प्रथम पाली की हो रही परीक्षा का जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने पुलिस अधीक्षक श्री के0वी0 सिंह के साथ कलांन तहसील के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रातः 7ः30 बजे मकरन्द सिंह कन्या इण्टर कालेज कलांन तथा मकरन्द सिंह इण्टर काॅलेज कलांन में पहुँचकर परीक्षार्थियों के बैठने के कक्षांे का अवलोकन किया। जिस पर पाया कि कन्या इण्टर काॅलेज में छात्राओं को कक्ष नम्बर 2 मंे जमीन पर बैठाया गया है। फर्नीचर की जानकारी करने पर प्रधानाचार्या दीप्ति यादव ने बताया कि फर्नीचर अभी बन रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा पूरा फर्नीचर होने की लिखित जानकारी देने के बाद ही परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। यदि फर्नीचर नहीं है तो टेन्ट हाउस से मगांकर व्यवस्था करनी चाहिए, जो नहीं किया गया। उन्होंने मौके से ही जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर निर्देश दिये कि ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि अन्य कक्षों मंे सिटिंग प्लान कक्ष के बाहर नहीं चस्पा किया गया है। जो सिटिंग प्लान चस्पा किया गया है वह कार्बन कापी होने के कारण पूरा अक्षर मिट गया है। उन्होंने शिक्षिकों एवं कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति का निरीक्षण करते हुए पाया कि एक कक्ष निरीक्षिका जो अनुपस्थित थी और वह प्राइवेट स्कूल शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल की शिक्षिका थी इस पर जिलाधिकारी ने उस क्षेत्र के खण्ड शिक्षाधिकारी से स्पष्टीकरण माँगते हुए निर्देश दिये कि वह स्पष्ट करें कि उनके द्वारा प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को कक्ष निरीक्षक हेतु ड्यूटी क्यों लगायी गयी। जिलाधिकारी ने कक्षों में जाकर निरीक्षण किया तो पाया कि सिटिंग प्लान मंे कोई सीरियल नहीं है। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापिका/प्रधानाचार्या को निर्देश दिये कि वह नकल विहीन परीक्षा करायें। अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। विद्यालय के गेट के सामने गोबर के उपले सुखाये जा रहे थे इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मकरन्द सिंह इण्टर काॅलेज में राजकीय इण्टर कालेज कलांन के हाई स्कूल के छात्रों की हो रही परीक्षा का निरीक्षण करते हुए पाया कि वहाँ भी सिटिंग प्लान साफ नहीं था। गणित के पेपर में 60 छात्रों में 12 अनुपस्थित रहे। विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल नहीं पायी गयी। पीछे का गेट नहीं था दोनों विद्यालयों के बीच की दीवार की खिड़कियां खुली हुई थी। जिलाधिकारी ने कक्ष निरीक्षकों एवं विद्यालय के शिक्षिकों की उपस्थिति  विद्यालय के अभिलेख शिक्षा बोर्ड द्वारा भेजी गयीं कापियां एवं प्रश्नपत्रों के रख -रखाव संख्या आदि का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने दोदराम सिंह इण्टर काॅलेज दारानगर पटना में पहुँचकर पाया कि कक्ष संख्या 7,8, एवं 9 में ऊपर से टेन्ट लगा था। कक्षा में किराये की कुर्सियां थीं मेज नहीं थी। उक्त तीनों कमरों में छत नहीं थी। बीच के कमरे में अंधेरा था, प्रकाश व्यवस्था नहीं थी। विद्यालय के गेट व अन्य स्थलों पर कहीं भी विद्यालय का नाम नहीं लिखा था। कमरों में ब्लैक बोर्ड नहीं था। विद्यालय के पीछे की ओर एक दरवाजा बनाया गया था। विद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए शौचालय अलग-अलग नहीं बनाये गये थे। विद्यालय की पीछे की ओर बाउन्ड्री नहीं बनायी गयी थी। शिक्षा बोर्ड द्वारा भेजी गयी ‘‘ए’’ कापी को जिलाधिकारी ने मौके पर गणना करायी तो पाया कि हाई स्कूल की 4 व इंटर की 3 कापी अधिक पायी गयी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का भी निरीक्षण किया तो पाया कि उक्त विद्यालय मंे परीक्षा हेतु आवश्यक संसाधनों की कमी है। उक्त विद्यालय परीक्षा केन्द्र हेतु पात्र नहीं हैं। विद्यालय को कैसे परीक्षा केन्द्र बनाया गया इसकी जांच कराने के आदेश दिये।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0 सिंह ने सभी थानाध्यक्षो, सी0ओ0 को निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर लगातार भ्रमण करते रहें। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल नहीं होने दी जायेगी।  आज की महत्वपूर्ण परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जिले में अधिकारियों ने नकल विहीन  परीक्षा कराने के उद्देश्य से समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आकस्मिक छापे मारते हुए निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) सर्वेश कुमार ने जलालाबाद एवं कलांन तहसील के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राम सहाय मेमोरियल इंटर कालेज नरसुईया में पाया कि मिर्जापुर निवासी विनय नामक व्यक्ति अपनी भांजी को नकल कराने के उद्देश्य से परीक्षा कक्ष में घुस आया था। जिसे मौके पर पूछताछ करते हुए पकड़ लिया गया। अपर जिलाधिकारी ने उक्त व्यक्ति को थाने भिजवा दिया और केन्द्र व्यवस्थापक को सचेत करते हुए निर्देश दिये कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अन्दर पाया गया तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।






No comments: