8 मार्च को द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत
शाहजहाँपुर । शिखा प्रधान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि उत्तर प्र्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुसार माननीय मुख्य न्यायाधिपति, सर्वोच्च न्यायालय/ मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय वरिष्ठ न्यायामूर्ति, सर्वोच्च न्यायालय/माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 8 मार्च को द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंन कहा कि सचित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि जो भी व्यक्ति अपने मामले सुलह समझौता के आधार पर करवाना चाहते हैं वे सम्बन्धित न्यायालयों/ फोरम में इस आशय का प्रार्थना-पत्र देकर अपने मामले आगामी द्विमासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment