परिचय पत्र को प्लास्टिक कोडेड रिबिन की डोरी में पहनकर कक्ष निरीक्षण का कार्य करें
शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने निर्देश दिये हैं कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हो रही परीक्षा में लगे सभी कक्ष निरीक्षक एवं शिक्षक अपनी-अपनी ड्यूटी कार्ड परिचय पत्र के साथ-साथ अपने विद्यालय का परिचय पत्र/आधारकार्ड की प्रति/पैनकार्ड/फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अपने साथ अवश्य लायें। उन्हांेने यह भी निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने परिचय पत्र को प्लास्टिक कोडेड रिबिन की डोरी में डालकर पहनकर कक्ष निरीक्षण का कार्य करें। साथ ही कोई भी केन्द्र व्यवस्थापक, शिक्षक किसी प्रकार का लागबूट, ओवरकोट अधिक जेबों वाला आदि वस्त्र नही पहनेगें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी छात्र-छात्रायें अपना-अपना जारी प्रवेश पत्र, विद्यालयों द्वारा जारी परिचय पत्र/आधार कार्ड आदि जैसे आई0डी0 वाले अभिलेख साथ रखें। विद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र को वह प्लास्टिक कोडेड रिविन की डोरी में डालकर पहनकर आयें। जिससे यह पहचान हो सके कि सम्बन्धित छात्र ही परीक्षा देने वाला है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज तिलहर के एल0बी0जे0पी0 इण्टर कालेज में एक अन्य व्यक्ति किसी अन्य छात्र के स्थान पर परीक्षा देने आया था। प्रधानाचार्य द्वारा जांच के दौरान फोटो से मिलान न होनेे पर जब वह पकड़ में आया तो वह शौचालय जाने के बहाने भाग गया। जिलाधिकारी ने कहा है कि इसलिये समस्त शिक्षक एवं परीक्षार्थी अपना-अपना परिचय पत्र अवश्य साथ रखें।
No comments:
Post a Comment