Translate

Wednesday, March 29, 2017

किसानो के हित में कार्य करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता - जिलाधिकारी


किसानो के हित में कार्य करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता - जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2017-18 के लिये किसानो के मूल्य समर्थन योजना के अन्र्तगत गेहूँ क्रय करने हेतु क्रय ऐजेन्सियों के अधिकारियों एवं प्रभारी गेहूँ क्रय केन्द्र कर्मचारियों की कार्यशाला विकास भवन सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें क्रय केन्द्र प्रभारियों को विधिवत प्रत्येक बिन्दु का प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में सर्वप्रथम किसान है। किसानो के हित मंे कार्य करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी क्रय ऐजेन्सियों के अधिकारी, कर्मचारी पूरी सत्यनिष्ठा आत्मविश्वास के साथ पूरी ईमानदारी से किसानो के गेहूँ क्रय करते हुये उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि कोई भी क्रय केन्द्र प्रभारी अपने क्रय केन्द्र से नही हटेगा। यदि उसके पास बोरे या धनराशि की कमी है तो वह अपने उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुये उसकी पूर्ति करायेगा और अवगत कराने का रिकार्ड भी रखेगें। यह सम्बन्धित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह सम्बन्धित क्रय केन्द्र की समस्या का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूँ करने के लिये मूल कार्य केन्द्र प्रभारियों का है। यदि उनके द्वारा अच्छा कार्य किया जायेगा तो जिले की प्रसंशा होगी और यदि अपने कार्य में शिथिलता बरतेगेे तो जिले की छवि धूमिल होगी। इसलिये सभी केन्द्र प्रभारी अच्छी तरह हर बिन्दुओं को जान लें और दो दिन के अन्दर सभी व्यवस्था पूर्ण करते हुये 01 अप्रैल 2017 को अपने-अपने केन्द्रों पर सभी संयत्रों सहित उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि प्रत्येक क्रय केन्द्र प्रभारी 1 अप्रैल 2017 को अपने-अपने केन्द्र पर बैनर, कांटा, बोरा, रजिस्टर, सिलाई मशीन आदि के साथ उपस्थित होकर फोटो खीच कर ब्हाटसप के माध्यम से भिजवाते हुये केन्द्र खुलने की जानकारी दें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष गेहूँ क्रय ई-प्रक्योरमेंट प्रणाली के अन्र्तगत प्रतिदिन सभी केन्द्र प्रभारियों द्वारा खरीदे गये गेहूँ का विवरण कम्प्यूटर पर गेहूँ क्रय साफ्टवेयर पर फीड करना होगा। इस कार्य हेतु समस्त केन्द्र प्रभारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि किसान जब गेहूँ क्रय केन्द्र पर आये तो उसका यदि रजिस्ट्रेशन नही हुआ है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन में किसान का नाम, पिता का नाम, पता, जोतवही व खतौनी, बैंक का नाम, खाता संख्या, आई0एफ0एस0सी0कोड, फोटो युक्त पहचान पत्र व आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकाफी आदि का विवरण रजिस्ट्रेशन के साफ्टवेयर में फीड करने के बाद किसान के गेहूँ  क्रय का निर्धारित प्रोफार्मा भरकर कम्प्यूटर में फीड करायेगें। गेहूँ क्रय का पूर्ण विवरण किस-किस किसान का, कितना-कितना गेहूँ क्रय किया गया है उसका विवरण, गेहूँ क्रय के साफ्टवेयर पर प्रतिदिन फीड करना अनिवार्य है। कम्प्यूटर पर फीड किया गया विवरण ही क्रय माना जायेगा। इसकी समीक्षा जिले स्तर से लेकर शासन स्तर तक प्रतिदिन होगी। किसानो के गेहूँ क्रय करने के लिये इलेक्ट्रानिक कांटा के साथ-साथ दूसरा कांटा भी रखे रहे। वाट माप अधिकारी द्वारा बीच-बीच में निरीक्षण किया जायेगा। यदि तौल में किसी प्रकार की अनियमितता पाई तो सम्बन्धित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परिवहन का ठेका लेने वाले ठेकेदार का चरित्र सत्यापन एवं हैसियत प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाये।     जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सभी किसानो का भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि किसानो के गेहूँ क्रय करने में पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता से कार्य किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शासन द्वारा प्रेषित बैनर के बिन्दुओं को लिखवाते हुये बैनर/वाॅल पेंटिग 5ग3 फिट में प्रत्येक केन्द्र पर लगवाया जाये।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी गेहँू खरीद सर्वेश कुमार ने बताया कि जिले में गेहूँ क्रय हेतु ई-गर्वनेंस सेल कलेक्ट्रेट में कट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नम्बर 05842-220017 है। शासन द्वारा गेहूँ का क्रय मूल्य 1625 रूपये प्रति कुन्टल निर्धारित किया गया है। किसान भाईयों को गेहूँ का मूल्य का भुगतान केवल आर0टी0जी0एस0 से किया जाना है। उन्होंने कहा है कि किसान भाई अच्छी तरह अपना गेहूँ साफ-सुथरा एवं सुखाकर क्रय केन्द्र पर लाये। उन्होंने कहा कि आज के प्रशिक्षण में पूरी जानकारी दी गई है इसे गम्भीरता से लेते हुये प्रतिदिन अपना विवरण भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित लीड बैंक अधिकारी बी0एम0गुप्ता ने कहा कि जितने क्रय केन्द्र खुले है उन सब केन्द्र प्रभारियों के खाते का नम्बर, बैंक का नाम हमे भिजवा दें। हम सम्बन्धित बैंक को किसानों के खातों मे धनराशि हस्तान्तरण हेतु कार्यवाही करायेगें। उक्त कार्यशाला में मण्डी समिति सचिव ने बताया कि उनके द्वारा कांटे, छलना, पंखा, नमीमापक यंत्र आज दे दिये गये है यदि किसी को कोई जरूरत हो तो पुनः ले सकता है। उन्होंने बताया कि उतराई-छनाई की दर 3 रूपये प्रति कुन्टल निर्धारित है, वाट माप निरीक्षक द्वारा इलेक्ट्रानिक कांटो के विषय में अवगत कराया गया। खाद्य एवं विपणन विभाग के बरेली के मण्डलीय आर0एम0ओ0 द्वारा बताया गया कि जनपद शाहजहाँपुर का नाम प्रदेश में गेेहूँ क्रय का प्रथम स्थान है। पूरा बरेली मण्डल गेहूँ उत्पादन में प्रदेश का हब माना जाता है। इसलिये शासन स्तर पर सबकी निगाहें यहां रहती है। किसानो से गेहूँ क्रय हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुये क्रय किया जाये। उक्त बैठक में एफ0सी0आई0 के अधिकारी द्वारा गेहूँ गुणविर्निदिष्टियों के विषय में बताया कि गेहूँ क्रय हेतु विजातीय तत्व 0.75 तक, अन्य खाद्यान्न मिले होने पर 2 प्रतिशत तक, क्षतिग्रस्त दाने 2 प्रतिशत तक, किचिंत क्षतिग्रस्त दाने 4 प्रतिशत तक, सिकुड़े एवं टूटे दाने 6 प्रतिशत तक तथा नमी 12 प्रतिशत तक के गेहूँ को क्रय किया जा सकता है।इस बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रूपेश सिंह ने कहा कि आज के प्रशिक्षण में गेहूँ क्रय व्यवस्था, क्रय नीति, स्टेशनरी, बैनर, स्टेसिंल, क्रय केन्द्रो से डिपो पर गेहूँ का प्रेषण, गेहूँ की पूर्ण विर्निदिष्टया, भण्डारण, भारतीय खाद्य निगम में बिलिंग व भुगतान तथा बिलिंग के समय लगाये जाने वाले अभिलेख, क्रय किये गये गेहूँ की बिलिंग, भुगतान व आर0टी0जी0एस0प्रणाली, गेहूँ खरीद विशेषकर सहकारिता विभाग से सम्बन्धित, कृषको को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधायें, गेहूँ की नीलामी की व्यवस्था, कांटा, वाट के सत्यापन हेतु धनराशि जमा कराना, प्रचार-प्रसार तथा उतराई-छनवाई की दरें, कांटा वाट का सत्यापन, ई-प्रक्योरमेंट व डाटा फीडिंग, आर0टी0जी0एस0 से भुगतान व बैंकिग सम्बन्धी जानकारी आदि के सम्बन्ध में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। उक्त बैठक में सहकारिता विभाग के अधिकारी द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु0, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी तिलहर, पदम सिंह, उपजिलाधिकारी कलान रामशंकर, उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा, उपजिलाधिकारी पुवायां अजय तिवारी, सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी आदि उपस्थित रहें।



No comments: