Translate

Tuesday, March 7, 2017

मतगणना कार्मिक अपना मोबाईल फोन व किसी प्रकार की इलेक्ट्राॅनिक डिवाइज नही लायेगे


मतगणना कार्मिक अपना मोबाईल फोन व किसी प्रकार की इलेक्ट्राॅनिक डिवाइज नही लायेगे

शाहजहाँपुर। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 की 11 मार्च को होने वाली मतगणना में नियुक्त मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान की अध्यक्षता में विकास भवन समाकक्ष में सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैहान ने कहा कि सभी नियुक्त मतगणना कार्मिक 11 मार्च को प्रातः 6ः30 बजे रौजा मण्डी स्थित सेन्ट्रल बेयर हाउसिंग कारपोरेशन गोदाम में पहुँच जायें, और किस कार्मिक की किस टेबल पर ड्यूटी लगी है वह उसी दिन जानकारी करके अपने उपस्थिति दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि कोई भी मतगणना कार्मिक अपना मोबाईल फोन व किसी प्रकार की इलेक्ट्राॅनिक डिवाइज नही लायेगें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतगणना कार्मिक अपना ड्यूटी कार्ड और परिचय पत्र अवश्य साथ लायें। ऐसा न हो कि उक्त दोनों अभिलेखों में कोई एक अभिलेख न लायें। उन्होंने कहा कि यदि उक्त दोनों अभिलेखों को लाने में कमी हुई तो यह माना जायेगा कि सम्बन्धित कार्मिक लापरवाह है। और उसकी लापरवाही पर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना का कार्य बड़ा ही संवेदनशील कार्य है। इसलिए इस कार्य को बड़े धैर्य, शिष्टता और पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ किये जायें। उन्होंने कहा कि पूरे निर्वाचन में मतगणना का कार्य बड़ा ही महत्वपूर्ण है। उक्त प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैहान ने कहा कि सभी मतगणना कार्मिक मतगणना की गोपनीयता बनाये रखेंगे। सबसे पहले पोस्टल बैलेटपेपर की गणना आर0ओ0 की टेबल पर होगी। यदि पोस्टल बैलेटपेपर पर प्रत्याशी के नाम के आगे सही का निशान या गुणे का निशान लगाया गया है तो वह मतपत्र वैध होगा। वैध व अवैध मतपत्रों को अलग-अलग रखें। प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा इसके लिए सभी कार्मिक यह सुनिश्चित करेंगे कि वे जिस टेबुल की गणना कर रहे हैं सम्बन्धित ई0वी0एम0 उसी टेबल की है अथवा नहीं इसे गम्भीरता से चेक करेगंे। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्मिक को कोई स्टेशनरी, पेन, पानी, माचिस, बीड़ी, सिगरेट, पान, व पान मसाला आदि निषिद्ध वस्तुएं नहीं ले जाना है। गेट पर फोर्स द्वारा चेकिंग की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ई0वी0एम0 में लगी सभी सीलें मतगणना एजेंन्टों को अवश्य दिखायें। पीठासीन अधिकारी के फार्म-17सी से मिलान अवश्य करेंगे। ई0वी0एम0 में लगी सभी सीलें मौजूद व सही हैं। इस आशय का प्रमाण पत्र भी सभी मतगणना एजेन्टों से पूरे नाम सहित हस्ताक्षर का लें। उन्होंने कहा कि मशीन का रिजल्ट दबाने के बाद उसे ऐसे रखे कि एजेन्टों को भी उसकी संख्या दिखाई पड़े।  जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि गिनती बड़ी सावधानी से अंग्रेजी की गिनती में लिखी जाये। कहीं कटिंग न हो साफ-सुथरा दिखाई पड़े। उन्होंने कहा कि कोई कार्य हड़बड़ाहट में न किया जाये। जिस प्रत्याशी का नाम जिस लाइन में है उसी लाईन के बीच में उसे प्राप्त मतो का  अंकन किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी हस्ताक्षर पूरे नाम सहित हो। शार्ट में कोई हस्ताक्षर नही करेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि कोई भी नियुक्त कार्मिक अपने साथ कोई वस्तु नही लायेगा। गेट पर चेंकिग के समय पूरा सहयोग करेगें। मतगणना कार्मिको को खाने, नाश्ता, पानी आदि खाद्य वस्तुयें उन्हें मतगणना हाल में ही दिया जायेगा। उक्त अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजयप्रकाश ने प्रोजेक्टर के माध्यम से विधिवत एक-एक बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया। आई0टी0आई0के ट्रेनर जसपाल सिंह ने कन्ट्रोल यूनिट को किस तरह चलाया जायेगा विधिवत व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया।


No comments: