Translate

Thursday, March 23, 2017

पूर्ति लिपिक राजकुमार को गम्भीर आरोपों में निलम्बित किया

पूर्ति लिपिक राजकुमार को गम्भीर आरोपों में निलम्बित किया
निलम्बन अवधि में संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध रहेगे पूर्ति लिपिक राजकुमार

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने जिला पूर्ति कार्यालय के पूर्ति लिपिक श्री राजकुमार को समय से कार्यालय न आने, विभागीय अभिलेखो को व्यवस्थित न रखने, थोक विक्रेताओ मिट्टी तेल के आवंटन में मनमानी करने, विभागीय कार्यो में शिथिलता बरतने आदि अनियमितता किये जाने का दोषी पाये जाने पर उन्हें निलम्बित किया।जिलाधिकारी ने पूर्ति लिपिक राजकुमार को गम्भीर आरोपों में निलम्बित करते हुये आदेश दिये है कि वह निलम्बन अवधि में संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट से सम्बद्ध रहेगें। उक्त प्रकरण की विभागीय कार्यवाही में जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने पूर्ति लिपिक को दिये निलम्बन आदेश में आरोपित किया है कि श्री राजकुमार द्वारा कार्यालय में बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अनुमति प्राप्त किये अनुपस्थित रहने। कार्यालय में विलम्ब से उपस्थित होने। निहित कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने। कर्मचारी आचरण नियमावली का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया गया।, कर्मचारी द्वारा मिट्टी तेल की आवंटन पत्रावली/विभिन्न थोक विक्रेताआंे को मिट्टी तेल का मासिक आवंटन किये जाने सम्बन्धी पत्रावली में रक्षित वास्तविक तथ्यों को छिपाकर हेराफेरी कर कुछ मिट्टी तेल विक्रेताओं को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से दुरभि-सन्धि करने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा प्रदत्त आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करते हुए मनमाने ढंग से मिट्टी के तेल का आवंटन कर वितरण करा दिया गया है।पूर्ति लिपिक को कार्यालय पत्र सं0  संख्या-579/ओएसडी/कैम्प/2017 दिनांक 25.01.2017 में दिये गये निर्देशों के अनुसार पत्रावलियों को पंजीकृत न करने तथा उन्हें व्यवस्थित नहीं करने तथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये आदेशों/निर्देशों की अवहेलना किया गया है। मिट्टी तेल के थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर कराए गए आकस्मिक निरीक्षण में पर्याप्त सहयोग न करने तथा उनकी कमियों को निरीक्षणकर्ताओं के संज्ञान में न लाया गया। डिप राॅड को छोटा कराना तथा एक विक्रेता के डिप राॅड के टूटे होने के बावजूद उस पर कोई कार्यवाही नही कराई गई। मिट्टी तेल के व्यापारियांे से मिलकर कालाबाजारी करा कर उन्हें अनुचित लाभ उनके द्वारा पहुँचाया गया है। उक्त कार्मिक द्वारा मिट्टी तेल का डीजल पम्पों में मिश्रण कराकर अवैध व्यापार से सहयोग किया गया है। निर्वाचन कार्य में वाहनों को ईधन उपलब्ध कराए जाने में अनियमितता बरती गई तथा पूर्व में दिए गए निर्देशों के उपरान्त भी वाहनों को निर्धारित बिन्दु से न छोड़कर पुनः ओ0सी0एफ ग्राउण्ड पर बुलाया गया और बिना लाॅग बुक आदि प्राप्त किए छोड़ दिया गया। मिट्टी तेल के थोक विक्रेताआंे की मूल पत्रावलियों पर दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं किया गया है। स्वीकृति पत्रावलियों पर यथासमय कार्यालय आदेश न तैयार किया गया और न ही जारी किया गया है। उक्त कर्मचारी को बार-बार दिए गए निर्देशों पर उपरान्त भी कार्यालय की पत्रावलियों को पत्रावली पंजिका में दर्ज नहीं किया गया है।



 

No comments: