Translate

Thursday, March 2, 2017

जिलाधिकारी ने चकबन्दी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने चकबन्दी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण


 शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित चकबन्दी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय काफी गन्दा है। कक्षों की सफाई आदि नही हुई है। दीवारों पर कई जगह बर्र के छत्ते लगे हुये पाये गये। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यालय तथा दीवारों को अच्छी तरह से साफ-सफाई कर लें। कार्यालय  साफ-सुथरा एवं सुव्यवस्थित होना चाहियें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कार्यालय कक्ष/न्यायालय कक्ष के बाहर कोई नोटिस बोर्ड नही लगा था। उन्होंने कहा कि यहां चकबन्दी के वादों का न्यायालय भी चलता है। नोटिस बोर्ड पर किस पीठासीन अधिकारी के न्यायालय में किस-किस तिथि को कौन-कौन से मुकदमें लगे है यह वादकारियों को जानकारी होनी चाहियें। उन्होंने निर्देश दिये कि इसका अनुपालन तत्काल करे। उक्त चकबन्दी न्यायालय में पेशकार श्री दुर्गेश मौजूद थे। जिलाधिकारी ने उनसे पेशकार पटल के कार्यो की पूरी जानकारी होने के विषय में पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी वह पूरी तरह सीख नही पाये है। जिलाधिकारी ने पाया कि उक्त कर्मचारी गत डेढ़ वर्ष से कार्यरत है और उनका प्रोवेशन समय एक वर्ष का था। किन्तु डेढ़ वर्ष व्यतीत होने के उपरान्त भी अपने कार्य को पूरा नही सीख सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि उक्त पेशकार का प्रोवेशन अवधि एक वर्ष के लिये और बड़ाई जाती है। इस समय के अन्र्तगत वह पूरा सीख लें। कार्यालय में ड्राफ्टमैन पद पर नियुक्त कार्मिक से उनकी शैक्षिक योग्यता के विषय में जानकारी की तो पाया कि वह बी0ए0 है। जिलाधिकारी ने ड्राफ्टमैन पद की शैक्षिक योग्यता के सम्बन्ध में विवरण देने हेतु बदोवस्त अधिकारी चकबन्दी को निर्देश दिये।

No comments: