शस्त्र लाईसंेस धारको को उनके जमा शस्त्र वापस करना सुनिश्चित करे
शाहजहाँपुर। जिला मजिस्ट्रेट कर्ण सिंह चौहान ने समस्त थानाध्यक्षों समस्त शस्त्र व्यवसायिक लाईसेंस धारको को निर्देश दिये है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के परिप्रेक्ष्य में जनपद के शस्त्र धारको द्वारा अपने शस्त्र प्रतिष्ठान एवं सम्बन्धित थानों पर जमा किये गये थे। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 सम्पन्न हो चुके है, अतः शस्त्र लाइसेंस धारको को उनके जमा शस्त्र वापस किये जाने है। जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त थानाध्यक्षों समस्त शस्त्र व्यवसायिक लाईसेंस धारको को निर्देश दिये है कि इस सम्बन्ध में रजिस्टर बना लें, जिसपर अनुज्ञा पत्र संख्या, शस्त्र संख्या, शस्त्र धारक का आधार कार्ड नं0, शस्त्र लाईसेंस का यू0आई0एन0 नम्बर एवं लाइसेंस की वैधतावधि (नवीनीकृत) शस्त्र का प्रकार आदि का अंकन करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात ही शस्त्र लाईसंेस धारको को उनके जमा शस्त्र वापस करना सुनिश्चित करें। यदि लाईसेंस की वैधतावधि समाप्त हो चुकी है और यू0आई0एन0 नम्बर सृजित नही हो तब उसे शस्त्र वापस न किया जाये और उक्त कार्य को जिला कार्यालय से पूर्ण कराने हेतु तत्काल निर्देशित किया जाये। उसका अनुपालन दो कार्य दिवसों में पूर्ण कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment