जनपद शाहजहाँपुर से प्रकाशित "अक्रॉस टाइम्स " हिंदी समाचार पत्र 21 नवम्बर से बराबर प्रकाशित तथा उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर,बरेली ,पीलीभीत,बदायूं,लखीमपुर,सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, कानपूर, उन्नाव, बाराबंकी,रायबरेली,फिरोजाबाद आदि स्थानों से प्रसारित है जिसका विमोचन श्री काकुत्स्थ जन कल्याण समिति के संरक्षक व अध्यक्ष के करकमलों द्वारा किया गया तथा अक्रॉस टाइम्स के संपादक ज्ञान प्रकाश को काकुत्स्थ भूषण सम्मान के साथ ही कमउम्र में समाचार पत्र के स्वामी व संपादक के ख़िताब से भी नवाजा गया।
No comments:
Post a Comment