*फ़िरोज़ाबाद में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली विशाल जनजागरण बाइक रैली,लोगों को दिलाया हिन्दू संस्कृति का प्रचार प्रसार और हिन्दू नववर्ष मनाने का संकल्प*
फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में आज हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टूंडला इकाई ने जनजागरण बाइक रैली निकाली,रैली का शुभारंभ ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज से आरएसएस के ज़िला कार्यवाह योगेंद्र उपाध्याय ने किया,इस रैली के माध्यम से लोगों के बीच हिन्दू संस्कृति के प्रचार प्रसार और हिन्दू नववर्ष को मनाने का संकल्प दिलाया गया,रैली का टूंडला से रिजावली,बछगांव,जौंधरी, चुल्हावली होते हुए टूंडला पर ही समापन हुआ।रैली में मुख्य तौर से राजीव दुबे जयजीव पाराशर,दीपक चौधरी,शीलेन्द्र प्रताप सिंह(एड.)चंद्रकांत भारद्वाज समेत आरएसएस,बीजेपी और एबीवीपी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह
ब्यरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment