Translate

Tuesday, March 7, 2017

04 अन्तर्राज्यीय स्मैक तस्कर मय 02 किलो स्मैक (अन्तर्राश्ट्रीय कीमत 2.5 करोड़ रू0) एवं 68,47,000 रू0 नगद के साथ गिरफ्तार।

04 अन्तर्राज्यीय स्मैक तस्कर मय 02 किलो स्मैक (अन्तर्राश्ट्रीय कीमत  2.5 करोड़ रू0) एवं 68,47,000 रू0 नगद के साथ गिरफ्तार। 

 शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक, के निर्देषानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देषन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे जनपद मे संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना रामचन्द्र मिषन को बडी सफलता हाथ लगी। 7 मार्च को थाना रामचन्द्र मिषन पुलिस टीम जनपद मे चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग मे मामूर थी कि तभी मुखबिर सूचना मिली कि पक्का पुल तिराहे के पास कुछ लोग बाहर से आये हुए है जिनके पास भारी मात्रा मे स्मैक व नगद धनराषि है। सूचना पर थाना रामचन्द्र मिषन पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पक्का पुल तिराहे से मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर मुजाहिद पुत्र सलीम नि0 सिखेडा थाना सिम्भावली, जनपद हापुड, उ0प्र0 (400 ग्राम स्मैक, 14 लाख रू0 नगद) तथा षादाब पुत्र एतसाम नि0 पी 113 वटला हाउस थाना जामिया नगर, नई दिल्ली। मूल नि0 ग्राम सठला थाना मवाना जनपद मेरठ ( 300 ग्राम स्मैक, 36 लाख रू0 नगद ) ,तौफीक पुत्र तसब्बर अली नि0 करौंदी कला थाना सतरिख जनपद बाराबंकी ( 900 ग्राम स्मैक, 11 लाख रू0 नगद ) एवं दीपू गोस्वामी उर्फ दीपक पुत्र कौषल किषोर नि0 करौदीं कला थाना सतरिख जनपद बाराबंकी (400 ग्राम स्मैक, 7 लाख 47 हजार रू0 नगद )उपरोक्त 04 व्यक्तियों को मौके से भारी मात्रा मे स्मैक व नगद धनराषि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त सम्बन्ध मे थाना रामचन्द्र मिषन पर मु0अ0सं0 382/17, 383/17, 384/17, 385/17   धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग यह माल बाराबंकी के सतरिख से लेकर आ रहे थे व दिल्ली लेकर जा रहेे थे पकडे जाने के डर से हम लोग जगह-जगह पर बस बदल दिया करते है तथा हम लोगों ने कुछ माल लखनऊ मे बेचा था। जिससे यह पैसा मिला है। यहांॅ पर बस बदलने के लिये उतरे थे कि इसी दौरान पकडे़ गये।


No comments: