Translate

Wednesday, March 22, 2017

जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी कर्ण सिंह चौहान के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा ने आज पूर्वान्ह 10.15 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट की चल रही परीक्षा में बनाये गये सचल दस्ते के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा पुलिस की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि सचल दल दस्ता संख्या-1 में सुश्री मोहनी, सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरौला, अनुपस्थित रही। सचल दल संख्या-2 में मनोज कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य डाइट अनुपस्थित रहें। सचल दल संख्या-3 की श्रीमती जेसिका रोशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहजहाँपुर प्रातः 7.45 बजे आई तथा प्रमोद अवस्थी, राजकीय इण्टर कालेज, शाहजहाँपुर, उमेश चन्द्र अग्निहोत्री राजकीय इण्टर कालेज चांदापुर, श्रीमती अंशु सक्सेना राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधौली, 7.30 बजे आये तथा श्रीमती शशि सुमन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ैचा 7.43 बजे आये। सचल दल संख्या-4 में एस0आई0 लोकेश कुमार अनुपस्थित रहे। सचल दल दस्ता संख्या-5 में राजीव अग्रवाल राजकीय इण्टर कालेज शाहजहाँपुर तथा बाणासुर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलन्दपुर अनुपस्थित रहें। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने उक्त समस्त अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुये एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये तथा बिलम्व से आने वाले कर्मचारियों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर बोर्ड की परीक्षा हेतु लगाई गई कट्रोल रूम की ड्यूटी एवं कट्रोल रूम रजिस्टर का अवलोकन करते हुये अपर जिलाधिकारी ने पाया कि कट्रोल रूम में अभिषेक कनौजिया व अंकुर श्रीवास्तव ड्यूटी पर आये है किन्तु उक्त दोनो कार्मिको ने क्षेत्र में लगाये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य परीक्षा सम्बन्धी कोई भी जानकारी रजिस्टर में अंकित नही किया है। जबकि प्रतिदिन  प्रत्येक परीक्षा हेतु नियुक्त मजिस्ट्रेट के लोकेशन लेने व परीक्षा सम्बन्धी जानकारी लेना जरूरी है। जो उक्त कार्मिको द्वारा आज नही किया गया। कार्यालय में उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करते हुये अपर जिलाधिकारी ने पाया कि पुस्तकालय प्रभारी राजीव यादव अनुपस्थित है। उनके भी वेतन काटने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पत्रावलियों के रख-रखाव, उनके पृष्ठांकन, रजिस्टर में पत्रावलियों के अंकन, मास्टर रजिस्टर, रजिस्टर में पृष्ठांकन के प्रमाणन आदि कार्यो का निरीक्षण करते हुये पाया कि कोई भी कर्मचारी अपनी सीट से सम्बन्धित पत्रावलियों का रख-रखाव ठीक से नही किया है। उन्होेंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश है और सभी विभागो को तीन पत्र जारी किये जा चुके है कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों की अभिलेखो को अद्यतन करते हुये पृष्ठांकन, मास्टर रजिस्टर में अंकन आदि कार्य पूर्ण कर लें। किन्तु कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने पटलो के कार्यो को अद्यतन नही किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी कर्मचारी अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाये।अपने निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने डिस्पैच रजिस्टर कक्ष में पटल सहायक धीरज द्वारा चढ़ाये जा रहे पत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि पत्र लगातार नही चढ़ाये जा रहे है उन्होंने कहा कि जो पत्र प्राप्त हो उसे तत्काल प्राप्त इडेक्स रजिस्टर पर अंकित करे। उसके बाद जिसे भेजना हो वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मार्क करने बाद भिजवाया करें। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुये पाया कि एक कर्मचारी दारा सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ है और रात्रि ड्यूटी का परिचालक गौरी दयाल 10 मार्च से हस्ताक्षर नही किया है। उन्होंने पाया कि प्रधान लिपिक व अन्य लिपिको द्वारा अपने-अपने पटलो के कार्यो में पत्रावलियों का पृष्ठांकन नही किया है और न ही सही ढ़ग से अभिलेखो का रख-रखाव किया है। कोई रजिस्टर नही बनाया गया है। उन्होंने समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिये कि समस्त पटल सहायक अपने-अपने पटलो द्वारा संचालित पत्रावलियों को पृष्ठांकन करें, पत्रावलियों का एक रजिस्टर बनाये और उसपर अंकन करें।

No comments: