Translate

Wednesday, March 29, 2017

ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर राशन न देने ,अभद्रता करने का आरोप

**** ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर राशन न देने ,अभद्रता करने का आरोप ****

-( जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ)
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बछरावाँ रायबरेली।केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार गरीबो के कल्याण के लिए अनेको तरह की योजनाएं संचालित कर रही है। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत प्रत्येक गरीब को सस्ती दर पर अनाज मुहैया कराया जा रहा है। लेकिन पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में पूरी तरह से बेलगाम हो चुके केचुवा रुपी कोटेदार  सरकारी अनाज को मिटटी समझ डकारने में लगे हुए है।ऐसा ही एक मामला विकासखंड की अमावां ग्राम पंचायत में सामने आया है। ग्राम पंचायत अमावां के ग्रमीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित प्रार्थनापत्र खंडविकास अधिकारी को दिया है। ग्रामीणों ने दिए गए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि गांव में स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान गांव के ही निवासी देशराज यादव के नाम पिछले 35 वर्षों से है।इसी के चलते देशराज यादव निरंकुश हो गया है। जिससे वह किसी भी गांववासी को कुछ भी कह देता है।देशराज यादव महीने में 2या3 दिन से ज्यादा दुकान भी नही खोलता है।और न ही राशन देता है। अगर कोई व्यक्ति राशनकार्ड के बारे में पूछता है तो गाली देने में देर नही लगाता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि केरोसीन का तेल लेने जाते है तो आज कल करते हुए नही देता है,अगर देता भी है तो मनमाना पैसा वसूलते हुए घटतौली भी करता है। ग्रामीणों ने साथ ही यह भी आरोप लगाया कि देशराज यादव दबंग किस्म का व्यक्ति है तथा इसको पूर्व जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है इसी लिए कोई इसका कुछ कर नही पाता है। ग्रामीणों ने शिकायती प्रार्थनापत्र के माध्यम से शासन सत्ता से गुहार लगाई है कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर कोटा निरास्तकर चुनाव कराकर कोटे का आवंटन कराये। इस मौके पर कमलेश गिरी,सुमिरन यादव,रामसुमिरन,बाबू लाल,हीरा लाल,राम लाल,लल्लन सिंह, हरिपूजन ,अनिल कुमारयादव सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

@@ क्या कहती है ग्रामप्रधान @@
---------------------------------
उपरोक्त प्रकरण के बारे में जब ग्राम प्रधान फूलमती से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है कोटेदार पर अतिशीघ्र कार्यवाही की जायेगी। वह याद करले कि अब समाजवादी की नही योगी की सरकार है जांचकराकर कार्यवाही की जायेगी।

No comments: