Translate

Monday, July 20, 2020

टोल प्रबंधक के साथ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज


बिलारी,मुरादाबाद।। चंदौसी मार्ग पर सफील पुर गांव के निकट स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर के साथ मारपीट करके ₹32000 की लूट के मामले में एक नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। मैनेजर मुरादनगर गाजियाबाद के ओमपाल ने रिपोर्ट में कहा कि रिपोर्ट में कहा कि 16 जुलाई की रात लगभग 11:00 बजे काले रंग की स्कार्पियो टोल प्लाजा पर आकर रुकी। जिसमें वैभव अग्रवाल नाम का युवक अपने साथियों के साथ रिवाल्वर लेकर ऑफिस में घुस आया और उनके साथ मारपीट की। टोल प्रबंधक ने टोल वसूली का ₹32000 भी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने वैभव के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया इसकी जांच सहसपुर चौकी प्रभारी सचिन कुमार ने की। चौकी इंचार्ज सहसपुर ने प्रथम दृष्टया लूट के आरोप को झूठा पाया और कोतवाली में सूचना दर्ज कराई कि वैभव व ओमपाल आपस में दोस्त है और दोनों ही एक साथ बैठकर खाते पीते हैं। वैभव की गाड़ियां टोल से पहले कम पैसों में गुजरती थी लेकिन अब शुल्क बढ़ा दिया है इसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हुई।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: