शाहजहांपुर। बाल विकास परियोजना शाहजहांपुर शहर क्षेत्र में लाभार्थियों को दिया जाने वाला पौष्टिक आहार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है बीते माह खाद्यान्न सामग्री सभी केंद्रों पर वितरण की गई थी किंतु इस माह जून में बाटी जाने वाली खाद्य सामग्री नगर क्षेत्र के मात्र 26 केंद्रों पर ही उपलब्ध कराई गई जबकि नगर क्षेत्र में 300 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्र हैं बाकी केंद्रों पर अभी तक कोई भी सामग्री नहीं दी गई है जबकि लाभार्थी सामग्री पाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं विभागीय अधिकारी सब कुछ जानने के बावजूद कानों में तेल डाले बैठे हैं अपुष्ट सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन का लाभ उठाकर बताया जा रहा है बाकी केंद्रों की सामग्री विभागीय अधिकारियों ने बाजार में बेच दी है इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता लगेगा लेकिन यह सत्य है कि अभी तक किसी भी केंद्र पर खाद्य सामग्री नहीं पहुंची है लाभार्थी भटक रहे हैं विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
रिपोर्ट : रमेश शंकर पांडेय
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment