Translate

Tuesday, June 8, 2021

कोविड-19 से बचाव व इलाज की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखे: डीएम

कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराये शत-प्रतिशत: वैभव श्रीवास्तव

रायबरेली। प्रदेश सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रही है। प्रदेश सहित जनपद में भी कोरोना संक्रमण की दर में कमी और किवरी दर में लगातार वृद्धि के साथ ही निरन्तर एक्टिव मामलों में कमी हो रही है। सभी के सहयोग व जागरूकता के प्रयास से कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम में सफलता मिली है इसे निरन्तर बनाये रखना है तथा संक्रमण चैन को हर स्तर पर तोड़ कर प्रभावी प्रसास भी जारी रखना है। जनपद में कोरोना वैक्सीन बूथो पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है जागरूक व्यक्ति होने के नाते कोरोना वैक्सीन शत-प्रतिशत लगाने में आगे आये तथा जनपद प्रदेश व देश कोरोना से मुक्त कराये। यह बात जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने एन0आई0सी0 में आयोजित अधिकारियों की बैठक में बताते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव ओर इलाज की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखते हुए कोविड वैक्सीन टीकाकरण्ण शत-प्रतिशत कराये। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि मीडिया बंधुओं, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों आदि के टीकाकरण आदि के साथ ही आम जनता के सर्वाधिक सम्पर्क में आने वाले कामगारों जैसे ठेला खोमचे वाले, सब्जी बेचने वाले, दुकानदार, रिक्शा, ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर चालक, दूध विक्रेताओं आदि के टीकाकरण के भी विशेष प्रबंध किये जाए। कोरोना वाॅरियर और हेल्थ वर्कर आदि जिन्होंने कोविड टीकाकरण टीके की दूसरी डोज नहीं ली है उन्हें प्रेरित कर टीकाकरण की दूसरी डोज भी समय से लगवा दे। उन्होंने कहा जनपद में कोरोना अनलाॅक के तहत अनावश्यक लोग न घूमे तथा मास्क व सोशल डिस्टेन्स का पालन अवश्य करे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी दिनों में होने वाले सघन वृक्षारोपण की भी सभी तैयारी दुरूस्त रखे। समयबद्ध तरीके से विकास व निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर भी नियमानुसार पूरा करवाले। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, ईओ नगर पालिका परिषद, डीएफओ, डीडी सूचना प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: