कथा व्यास प्रशान्त प्रभु जी महाराज ने झाकीयों का पूजन कर किया शुभारम्भ
कथा के दौरान होगा शिवार्चन नगर विकास मंत्री भी पहुॅचेगें कार्यक्रम में
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाॅपुर।। खिरनी वाग रामलीला मैदान में आयोजित 12 दिवसीय श्री शिव महापुरा कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया लोधीपुर खन्नौत पुल से शायं 05 बजे से आर्कषक झाकियांे का गाजे बाजे के साथ शुरू कलश यात्रा का भव्य स्वागत नगर वासियों ने फूल वर्षा कर किया।कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचने पर बनारस से पधारे कथा व्यास परम पूज्य संत प्रशान्त प्रभु जी महाराज ने झाकियों व कलश काक पूजन कर कथा का विधिवत शुभारम्भ किया शहर के प्राचीन खिरनी वाग रामलीला मैदान में 02 अगस्त दिन शुक्रवार से 13 अगस्त तक चलने वाली श्री शिव महापुराण कथा के लिए पहले दिन श्री शिवमहापुराण कथा की कलश यात्रा में बडी संख्या में महिलाएं पहुॅची सिर पर कलश धारण कर उन्होने लोधीपुर खन्नौत पुल से राजकीय क्रीडा स्थल खिरनी वाग रामलीला मैदान तक शोभा यात्रा निकाल कर वातावरण को शिवमय बना दिया। कार्यक्रम स्थल पहुॅचने पर पुराण स्थापना वेदी पूजन एवं पुराण महिमा का व्याखान हुआ। वेदी पूजन पं0 विवेकानन्द शर्मा ने विधि विधान के साथ सम्पन्न कराया। वेदी पूजन में आज के मुख्य यजमान हरीशरण बाजपेई नीरज बाजपेई ने सपत्नी पूजन सम्पन्न कराया। कलश शोभा यात्रा में आयोजन समिति के संयोजन नीरज बाजपेई सह यजमान अशोक कुमार गप्ता उद्योगपति पुवाॅया कोषाध्यक्ष नन्द कुमार दीक्षित विश्व मोहन बाजपेई चाहत मिश्रा सीमा बाजपेई पिंकी बाजपेई सैफाली बाजपेई नेहा मिश्रा रेखा मिश्रा हिमाशु कश्यप राहुल अमित कुमार विन्दु मिश्रा विद्या शकंर अवस्थी राहुल मिश्रा दीप श्रीवास्तव कल्पना श्रीवास्तव वन्दना मिश्रा रचना अवस्थी विष्णु मिश्रा मुकेश बाबू यादव राजेश सक्सेना रेनू मिश्रा ज्याति रिचा मिश्रा सुनीता कृष्ण कुमारी उमा तिवारी रीता देवी आराधना गुप्ता रूपा मिश्रा लता मिश्रा रानी मिश्रा सुमन देवी शुरभी मिश्रा स्नेह लता शिवानी मिश्रा शिवानी दीक्षित आदि का सहयोग रहा। आयोजन समिति के संयोजक नीरज बाजपेई ने सभी का आभार प्रकठ किया।
No comments:
Post a Comment