Translate

Friday, August 2, 2019

धर्मसम्राट करपात्री महाराज की जयन्ती श्रद्धा से मनायी गयी


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। बिठूर स्थित सनातन मंदिर एवं मनु शतरूपा मंदिर प्रांगण में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर करपात्री जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । कार्यक्रम में सनातन मंदिर चेतना सोसायटी के सदस्यों ने पूज्य स्वामी करपात्री जी महाराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राजनेता थे उन्होंने भारत और श्री राम राज्य की स्थापना के लिए अखिल भारतीय राम राज्य परिषद नामक राजनीतिक दल का गठन किया था धर्म शास्त्रों इनकी पद्धति एवं अतुलनीय मित्रता को देखते हुए इन्हें धर्म सम्राट उपाधि से सम्मानित किया गया स्वामी करपात्री महाराज राम मंदिर एवं गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए बड़े-बड़े जन आंदोलन किए थे सनातन मंदिर चेतना सोसायटी उनके आदर्शों को अपनाने का प्रयास करते हुए भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर एवं राम राज्य के सपना के लिए संकल्पित है संस्था ने 21 फरवरी 2019 को सनातन मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद से ही राम जन्म भूमि मंदिर के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इन प्रयासों के अंतर्गत संस्था के सदस्य लगातार एकादशी व्रत रहकर समाज के विभिन्न बोकारो से मिल रहे हैं और सामाजिक सद्भावना कहां रखते हुए भगवान राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए प्रयास कर रहे हैं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजय मिश्रा दिनेश दुबे अनिल पांडे विनय मिश्रा प्रमोद शुक्ला महेश तिवारी मनोज द्विवेदी आदि प्रमुख थे ।

No comments: