Translate

Friday, August 2, 2019

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का लक्ष्य : वर्मा


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने क्षेत्र के ग्राम राजापुर में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया इस अवसर पर लखीमपुर विधायक योगेश वर्मा भी मौजूद रहे।पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्रों पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना सरकार का लक्ष्य है।सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश सरकार तमाम काम कर रही है जिससे किसानों को लाभ हो रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा देश हित के लिए कार्य करता है और भाजपा को गर्व है कि उसके पास देश हित के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ता मौजूद हैं जिला अध्यक्ष विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान में भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक घर पर जाकर सदस्यता करें जिससे कि उनकी विधानसभा सदस्यता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें इससे पूर्व जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को तथा बैभब प्रताप सिंह ने सदर विधायक योगेश वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर दोनों अतिथियों का भव्य स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन रवि प्रकाश शुक्ला ने किया कार्यक्रम में जिला महामंत्री मनोज वर्मा जिला कोषाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनीत मनार मोहम्मदी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता अखिलेश त्रिवेदी अनिल शुक्ल ज्योतिर्मय बरतारिया दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता सत्यप्रकाश शुक्ल देवेश सिंह नीरज रस्तोगी अनुज सिंह आनंद गुप्ता रजनीश बाजपेई भूरे सिंह दीपक अग्निहोत्री राममिलन त्यागी शिवम मिश्रा प्रशांत द्विवेदी अमित गुप्ता कुलदीप द्विवेदी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments: