Translate

Saturday, August 10, 2019

कोटेदार की मनमानी से ग्रामीण का हो रहा शोषण


रायबरेली ।। डीह ब्लाक के ग्राम पंचायत बिरनावां कोटेदार की दबंगई से उपभोक्ताओं में रोष। जिसका गाली गलौज करते हुए का वीडियो हुआ वायरल दिनाँक 8 अगस्त को स्याम लाल राशन वितरण की दुकान में राशन वितरण किया जा रहा था तभी एक अजनबी कई बार से राशन वितरण कर रहा है जिसका उपभोक्ता संतोष कुमार द्वारा पूछताछ की गई तो अवैध रूप से वितरण कर रहे बाल गोविंद नामक युवक उपभोक्ता से गाली-गलौज करने लगा तभी लोगों में इस गाली गलौज से वहां अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और इस गाली गलौज से लोग भड़क गए ये सब कोटेदार स्यामलाल की मौजूदगी में हो रहा था। कौन ये अवैध रूप से वितरित करने वाला युवक जिसका जवाब कोटदार भी नही दे सके न सैलरी है न बजट फिर भी कौन हैं ये गरीबो के हक पर डाका डालने वाला युवक आखिर क्यों नही इस ओर ध्यान दे रहे खाद्य विभाग अधिकारी क्या है इसका परिचय। फिलहाल कोटदार द्वारा जनता के पीठ पीछे हो रही काला बाजारी से लोगों में काफी रोष व्याप्त है।अब देखना ये है कि वायरल वीडियो के संबंधित अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही होती हैं।ये आने वाला वक्त बताएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: