Translate

Saturday, August 10, 2019

बिना गुरु की दहलीज पर आए सफलता असंभव : राम नरेश रावत


रायबरेली।। शिवगढ़ ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ प्रथम  के छात्र-छात्राओं के ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य अतिथि के रूप में बछरावां विधानसभा विधायक राम नरेश रावत ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। समारोह के संबोधन में विधायक ने कहा की मनुष्य का जन्म भी पशु के समान ही होता है परंतु विवेकशील होने पर ही वह मनुष्य बनता है ,जो पूर्ण रूप से गुरुजनों की ही कृपा से ही संभव हो सकता है । योगी सरकार में ही  समय से कापी किताबें ,यूनिफॉर्म आदि की उपलब्धता कराई है जो सरकार का ऐतिहासिक कदम है। सरकार शिक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का मन बहुत चंचल होता है, जिसको केंद्रित करने का कार्य गुरुजन ही करते हैं। गुरुजन जो विचार देते हैं वह मनुष्य में एक धारणा बनाता है, गुरुजनों के अच्छे विचार ही बालकों के भविष्य का निर्माण करते हैं  ।बिना गुरुजन की दहलीज पर आए मनुष्य किसी भी क्षेत्र में जाए सफलता मिलना असंभव है। उन्होंने बताया की कापी किताबें ज्ञान के लिए मायने नहीं रखती हैं ,मायने रखती है आप की मनोदशा, आप का भाव, आपका बच्चों को पढ़ाने का तरीका इसलिए अगर आप का भाव छात्रों के प्रति गुरुजनों जैसा है तो समाज को पूर्णतया शिक्षित होने में कोई बाधा नहीं बन सकता है। हमें बिना गुरु के ज्ञान तो मिल सकता है ,परंतु व्यावहारिक और सामाजिक ज्ञान प्राप्त नहीं हो सकता ,क्योंकि अच्छाई बुराई की पहचान गुरुदेव द्वारा ही प्राप्त होती है। यदि आप गुरुजन अपने जीवन में एक भी चंद्रगुप्त  बना लेते हैं तो आपका सम्मान चाणक्य की तरह सदैव सदैव के लिए अमर हो जाएगा  । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ने विधायक जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।उपस्थित अध्यापकों ने भी माला पहनाकर क्षेत्रीय विधायक का स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की विधायक जी एक अच्छे व्यक्ति, एक अच्छे गुरु और एक अच्छे राजनेता है। विधायक जी ने जो ज्ञान की बातें बताई हैं वह एक गुरु ही बता सकता है ।अतः सभी अध्यापकों से आग्रह है कि सभी लोग शासन की मंशा अनुरूप शिक्षण कार्य करने की कृपा करें ताकि गुरुजनों का सम्मान और शासन की मंशा दोनों पर  कोई उंगली ना उठे । इस अवसर पर धर्मेंद्र अवस्थी, दिनेश वर्मा, रंजीत गयेंदू सिंह ,राजेश सिंह ,हरकेश सिंह, जय विजय ,सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इंचार्ज मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: