Translate

Saturday, August 10, 2019

वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ मोटरसाइकिल ओं के साथ 6 लोग गिरफ्तार


रायबरेली सरेनी।। बीती दिनांक 9 अगस्त को थानाध्यक्ष राकेश सिंह मय  पुलिस टीम के क्षेत्र की देखभाल, रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग के लिए बॉर्डर थाना खीरों सेमरी रोड पर भ्रमणशील थे कि तभी कुछ देर बाद कुछ देर बाद थाना खीरों पुलिस की टीम भी रात्रि गश्त संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग आदि  उद्देश्य से पहुंची जिनसे अपराध एवं अपराधियों के विषय में बातचीत की जा रही थी किताबी मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि जंगल वृहद् ग्राम बबुरा तालाब के पास वाहन चोरों का एक गैंग चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मौजूद है तथा किसी डीसीएम वाहन का इंतजार कर रहे हैं उक्त चोरी की मोटरसाइकिलें डीसीएम पर लादकर कानपुर ले जाने वाले हैं ।मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष राकेश सिंह हमराही पुलिस टीम तथा थाना खीरों पुलिस बल को साथ लेकर मुखबिर खास द्वारा बताए गए उपरोक्त स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि मुख्य मार्ग से जो कच्चा रास्ता तालाब के पास से आया है इसी जंगल में चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ वाहन चोर गैंग मौजूद है और मुखबिर चला गया ।थाना अध्यक्ष सरेनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए रास्ते से जंगल में पहुंचकर देखा व सुना कि कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि डीसीएम वाला आया नहीं लेट हो रहा है रातों-रात कानपुर पहुंचना है यहां एकत्र लोगों की बातों को सुनकर विश्वास हो गया कि यह मोटरसाइकिल चोरों का गैंग है तब पुलिस बल को इशारा करके अचानक एकबारगी दबिश देकर चारों तरफ से घेरकर झाड़ियों में एकत्रित  वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल ओं के साथ पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों में से पहले ने अपना नाम रोहित पासी बताया तथा माचिस मोटरसाइकिल पर बैठा था उसके बारे में पूछने पर बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने राजेंद्र कुमार के साथ मिलकर भारतीय स्टेट बैंक कैनाल रोड थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में चोरी की थी एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनिल पासी बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने रोहित कुमार के साथ मिलकर दिनांक 30 जुलाई को गांव सेमरपहा से चोरी की थी तीसरे ने अपना नाम मुकेश पासी बताया तथा कब्जे से मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने रंजीत पासी के साथ मिलकर करीब 3 माह पूर्व बृजेंद्र नगर पेट्रोल पंप से चोरी की थी। चौथे ने अपना नाम राजेंद्र कुमार बताया तथा कब्जे से मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मैंने व रोहित पासी ने मिलकर 15- 20 दिन पूर्व थाना कोतवाली नगर उन्नाव से चुराया था। पांचवे ने अपना नाम रोहित कुमार कुरील बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मैंने सरताज उर्फ लाला के साथ मिलकर बसंत तिराहा थाना मौरावा जिला उन्नाव से चोरी की थी छठे ने अपना नाम सरताज उर्फ लाला बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह मैंने व राजेंद्र ने मिलकर करीब दो माह पूर्व ग्राम नंदाखेड़ा थाना बछरावां से चोरी की थी ।सातवें ने अपना नाम रंजीत पासी बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि मैंने रोहित व राजेंद्र कुमार के साथ मिलकर राना नगर थाना कोतवाली नगर से चुराया था और आठवें ने अपना नाम मोनू कुमार बताया तथा कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि यह करीब 7 माह पूर्व मैंने व रोहित पासी के साथ मिलकर कस्बा लालगंज गेस्ट हाउस के पास से चोरी की थी। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया। इसके अतिरिक्त 8 अदद मोटरसाइकिलों के बारे में पकड़े गए सभी अभियुक्तों से पूछने पर रोहित पासी ने बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी का धंधा हम लोग मिलकर काफी वर्षों से कर रहे हैं तथा यह मोटरसाइकिल हम लोगों ने ही मिलकर चुराई है आज हम लोग इन चोरी की की सभी मोटरसाइकिलों को इकट्ठा करके कानपुर ले जाकर बेचने की फिराक में थे एवं यहां डीसीएम का इंतजार कर रहे थे कि तभी आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रोहित पासी पुत्र शंकरलाल निवासी सातनपुर थाना लालगंज रायबरेली, अनिल कुमार पासी पुत्र रामप्रसाद पासी निवासी सातनपुर थाना लालगंज, मुकेश पासी पुत्र शिव नरेश पासी निवासी पूरे रिठुरन मजरे मरही थाना खीरों ,राजेंद्र कुमार पुत्र बिरजू चौधरी निवासी बरिगवां जोगापुर थाना खीरों ,रोहित कुमार कुरील पुत्र जंग बहादुर निवासी सराय मिसीरन मजरे बिरहा थाना खीरो, मोहम्मद सरताज पुत्र अल्लाह भरोसे निवासी बरगवां जोगापुर थाना खीरों, रंजीत पासी पुत्र बनी श्याम निवासी हरकिशन खेड़ा मजरे कतिकहा थाना सरेनी, मोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय शिवनारायन  पासी निवासी सातनपुर थाना लालगंज के रहने वाले हैं। इन सभी के पास से 16 अदद मोटरसाइकिलें विभिन्न कंपनियों की बरामद की गई है। इन अभियुक्तों को पकड़ने में सरेनी पुलिस टीम के साथ थाना खीरों की सहायक पुलिस टीम मौजूद रही।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: