Translate

Thursday, August 1, 2019

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, विद्यालय में यदि कोई कमियां हो तो शीघ्र दूर करें


रायबरेली।। आज राही सभागार में समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी ने की वही खंड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए सख्त निर्देश दिए कि जिले में चल रहे मानक विद्यालय पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं और प्राथमिक विद्यालय और परिशद विद्यालयों की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से मध्य भोजन, सफाई व्यवस्था, बाउंड्री वॉल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और जिन विद्यालयों में इन सभी चीजों की व्यवस्था नहीं है उसको नोट करा कर अवगत कराया जाए ताकि उन विद्यालयों को जल्द से जल्द सुचारू रूप से चलाने के लिए व्यवस्थित किया जा सके। संबोधन में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मीडिया में आ रही लगातार खबरों को भी संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आप इस पर कार्यवाही करें अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्यवाही सुनिश्चित समझिए,बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रुप वार शिक्षण कार्य कर बच्चों के लर्निंग लेवल में परिवर्तन लाना है ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम 2019 के संचालन हेतु बैठक के दौरान चर्चा भी की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली,  विशिष्ट अतिथि जिला संभाग बिजेंद्र सिंह, बीआरपी - सरिता, नरेंद्र, राजेश यादव प्रशांत यादव, गौरव यादव शिक्षक गण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: