डलमऊ,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के डलमऊ रेलवे जंक्शन के पास से मोटरसाइकिल लूटकर भाग रहे दो युवकों को मुखबिर की सूचना पर डलमऊ पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास पकड़ लिया और पीड़ित की तहरीर पर डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निवासी तीन युवकों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर चोरी की गई मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया गया और गिरफ्तार दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के हजियापुर मजरे तेरुखा ग्राम निवासी रामू लोध पुत्र मोहनलाल ने डलमऊ कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार की देर शाम अपनी मोटरसाइकिल बुलेट से रेलवे स्टेशन डलमऊ आया था जहां पर रेलवे स्टेशन के पास तीन युवक आए और कनपटी में अवैध तमंचा लगाकर मुझे मारा पीटा और मेरी मोटरसाइकिल छीनकर भाग गए सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने आरोपियों को रायबरेली डलमऊ मार्ग पर रायपुर टप्पा हवेली गांव के पास दो आरोपियों को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ दबोच लिया और तलाशी लेने पर 2 अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर डलमऊ कोतवाली में राजेंद्र कुमार निवासी पूरे जबर मजरे अमीर मिरानपुर व देवा और आदित्य निवासी पुरे बनियानी मजरे सराय दिलावर व मनीष सोनकर निवासी टोंक कोतवाली डलमऊ के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और राजेंद्र कुमार तथा देवा उर्फ आदित्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment