जनपदवासियों जिसमें एक लाख से अधिक नये मतदाताओं द्वाराअपने मत प्रयोग कर जनपद का मत प्रतिशत बढ़ा : डीएम-एसपी
रायबरेली।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में मतप्रतिशत बढ़ने व निर्वाचन कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी/कर्मचारियों खण्ड विकास अधिकारी, एसडीएम, पुलिस विभाग के अधिकारी/थाना प्रभारी, लो0क0 मित्र, व्यापारियों पत्रकार बन्धुओं समाजसेवियों को सम्मान पत्र व अभार प्रकट कर सम्मान पूर्व में ही दिया जा चुका है। इसी कड़ी में आज बचत भवन के सभागार कक्ष में निर्वाचन में विधान सभागार ऐसेतीन-तीन ग्राम प्रधान एवं कोटेदार जिसके द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक कर सराहनीय योगदान दिया गया है। जिससे सम्बन्धित पोलिंग बूथो परसर्वाधनिक मतदान प्रतिशत रहा। इसके अलावा माडल बूथ बनाने वाले प्रबंधक/प्रधानाचार्य जिनके द्वारा सम्बन्धित पोलिंग बूथ को बनाकर मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं को पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराते हुए मतदान हेतु जागरूक करने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया गया आदि सहित कई अन्य जनों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद में हुए 06 मई मतदान में मतदाताओं में मतदान के लिए जोश व उमंग तेजरहा है। मतदाता मतदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से किये गये। विशाल मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर व गुब्बारे उड़ा कर जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंहकार्यक्रम का विगत दिनों शुभारम्भ किया गया था। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता संगोष्ठी, जागरूकता शपथ समारोह, पीजी कालेज, रेल कोच फ्रेक्ट्री, एनटीपीसी,विद्यालयों आदि में भी बढ़-चढ़ कर हुए मतदाताओं से अधिक से अधिक 6 मई कोमतदान करने के लिए अपील की गई थी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेकेटेश्वर लू द्वारा भी मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता की शपथ बचत भवन में विगत माह दिलाई गई थी। परिणाम स्वरूप जनपद कीमतप्रतिशत में वृद्धि भी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम एफआरडा0 राजेश कुमार प्रजापति व उनकी पत्नी डा0 श्रेया उप जिलाधिकारी सदर
शशांक त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सुहैल आदि जनपद के व्यापार बन्धु द्वारा भी जनपद वासियों से मतदान की अपील भी की गई थी। मतदाताजागरूकता कार्यक्रम में डीएम-एसपी ने अपना नया मतदाता पहचान पत्र भी प्राप्तकिया जिससे दोनो अधिकारी में खुशी भी देखने को भी मिली जिसमें उपस्थित जनजागरूक भी हुए। डीएम-एसपी ने विगत 6 मई को अपनी निर्वाचन ड्युटी के साथही अपने मत का भी प्रयोग किया था। हर वोट महत्वपूर्ण होता है कोई भी मतदातामतदान करने से न छुटे। जनपद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों धूम मची रहीनिश्चय ही मतदाता जागरूक कार्यक्रम सफल रहे तथा जनपद में 56.23 मतदानप्रतिशत रहा। मतदान प्रतिशत बढ़ने पर डीएम - एसपी ने उत्कृष्ट योगदान करनेवालों को सम्मान पत्र सभी को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जागरूकता के कारण ही जनपद में करीब एक लाख से अधिक नये मतदाता बनकर अपना मत का भी प्रयोग करके जनपद में मतप्रतिशत बढाने में सहयोग किया। ग्राम प्रधान/कोटेदारों, पत्रकारों, व्यापारियों, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं समाजसेवियां, अधिकारियों/ कर्मचारियों आदि ने भी अपना अमूल्य योगदान देकर जनपद में हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में योगदान दिया गया। सम्पन्न हुए सकुशल निर्वाचन की प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वैकेटेशवर लू आदि सहित चौतफा प्रशसा भी की गई। कार्यक्रम का संचालन कुशलता के साथ एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार डीपीआरओ, जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, कोटेदार,पत्रकार आदि भी उपस्थित थे। विभिन्न ग्राम के ग्राम प्रधान व कोटेदार पूनम सिंह,हेमचन्द्र, गीता देवी, मातादीन, रामनरेश, राजेन्द्र कुमार, हेतराम, महेश प्रसाद, ज्योति,कुन्ती, प्रीति, मन्जू, रामदेव, सिराज अहमद, रेखा देवी, धीरज सिंह, चन्द्रशेखर, राज्यबहादुर ब्रजलाल आदि सहित बड़े लाल यादव, मो0 राशिद रियाज अन्सारी, सारिकाशुक्ला, अजय टैगोर, पुनीत श्रीवास्तव, संजू देवी, चन्द्रसेनभारती, अजय कुमार वेद, इफ्तिखार अहमद, बृज किशोर, रामबहादुर यादव, अर्जुन यादव, प्रिया गुप्ता, विनयश्रीवास्तव, आशीष सिंह, पी0 दुबे, सौरभ सिंह, रमा सिंह, वन्दना, रविकान्त मिश्रा,आनन्द कर्ण, प्रियका, सुधीर त्रिवेदी, योगेन्द्र विश्वकर्मा आदि सहित दर्जनों जनप्रशस्ति पत्र पाकर खुश दिखे तथा कहा कि अगामी चुनाव में भी इसी प्रकार सेमतदाता जागरूकता कर मतदान प्रतिशत बढ़ाकर सकुशल शान्तिपूर्वक चुनावों को सम्पन्न करायेंगे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment