Translate

Sunday, August 4, 2019

सीओ गोपीनाथ सोनी ने राम जानकी पब्लिक स्कूल में किया वृक्षारोपण


रायबरेली। शुक्ला खादी ग्रामोद्योग संस्थान एवं क्षितिज सेवा संस्थान (बाला जी सेवा मण्डल) द्वारा एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन। भुएमऊ स्थित रामजानकी पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ सिटी गोपी नाथ  रहे। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीओ सिटी गोपी नाथ ने कहा कि जहॉ पेड़ पौधे पर्यावरण के सुरक्षित रखने में सहायक है वही मानव को जीवन प्रदान करने में भी वृक्षों का ही योगदान है। बिना वृक्ष जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज सभी के लिए यह जरूरी हो गया है व वृक्षारोपण कर उसका संरक्षण करे तभी जीवन पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सकता है।विद्यालय के एम.डी. रवि दीक्षित ने कहा कि लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन मानव जीवन के साथ-साथ पूरे ब्रम्हाण्ड के लिए खतरे की घंटी है। इस खतरे से बचने के लिए सभी को पौध रोपण करना चाहिए तभी इस विकराल संकट से बचा सकता है। इस अवसर पर नीम, ऑवला,गोल्डमोहर, कचनार आदि के लगभग 100 पौध लगाये गये।इस अवसर पर शुक्ला खादीग्रामोद्योग संस्थान से सरिका शुक्ला, वन्दना कश्यप, क्षितिज सेवा संस्थान से राहुल श्रीवास्तव, आनन्द कर्ण, अमित श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, सौरभ सिंह, विद्यालय प्रिंसिपल सरस्वती सिंह, नीतू, भारतध्वज, विमला वर्मा, सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: