गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने विश्व स्तनपान सप्ताह 01 अगस्त, से 07 अगस्त, 2019 चलने वाले जागरूकता अभियान की समाप्ति के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जागरूकता रैली को ई-रिक्शा चलाकार व हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शहर की आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं एवं ए0एन0एम0 ने प्रतिभाग किया तथा जनसमुदाय को स्तनपान की महत्ता के सम्बन्ध में जागरूक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि विश्व स्तपनपान सप्ताह के दौरान जनपद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया है, जिसमें ब्लाक स्तर पर तैनात मेडिकल आॅफिसर एवं ब्लाॅक स्तरीय स्टाफ को स्तनपान की महत्ता से सम्बन्धित जानकारी दी गयी है तथा यूनिसेफ के सहयोग से डिलीवरी प्वाइंट पर तैनात स्टाफ नर्स को स्तनपान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयीं, जिससे कि स्टाफ गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओं को स्तनपान की महत्ता से सम्बन्धित जानकारी दे सकें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आर0पी0रावत, जिला विकास अधिकारी श्री सतीश मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्री राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment