Translate

Wednesday, August 7, 2019

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय स्थित अन्नपूर्णना भोजनालय एवं चिकित्सालय का अकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं रोटी बेलकर व सेंक कर दिखाया


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जिला चिकित्सालय स्थित अन्नपूर्णना भोजनालय एवं चिकित्सालय का अकास्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भोजनालय में 10 रूपये का टोकन देकर भोजन चखकर गुणवत्ता की परखी । उन्होंने भोजनालय के रसोई में जाकर देखा कि रोटियाॅ जली हुई थी जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं रोटी बेलकर व सेंक कर दिखाया, सीख दी कि रोटी चलने न पायें और रोटी की गुणवत्ता बनी रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि भोजनालय सोसाइटी द्वारा चलाया जाता है जिसमें तीमारदारों को 10 रू0 में भोजन की थाली दी जाती है अगर कोई व्यक्ति अपनी शादी, सालगिराह, जन्म दिवस के अवसर पर तीमारदारों को भोजन खिलाना चाहता है तो वह सोसाइटी से समन्वय स्थापित कर सोसाइटी के खाते में रूपये डालकर स्वतः उपस्थित होकर तीमारदारों को खाने के लिए भोजन की व्यवस्था कर सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी दानदाता अगर भोजनालय सोसाइटी को दान करना चाहता है तो वह स्वैच्छा से दान कर सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्नपूर्णना भोजनालय का विस्तार किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक तीमारदारोें को भोजन कराया जा सके। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में जच्चा-बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया। शिशुओं का वजन भी अपनी आॅखों के सामने करवाया। बच्चों को पोषाहार समय से उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियांे को दिये। श्री सिंह ने भर्ती मरीजों से हाल-चाल पूँछा जिस पर मरीजों ने चिकित्सालय द्वारा समय पर दवाईयाँ व देख-रेख की समुचित व्यवस्था समय से किये जाने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की देख-रेख में किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में आयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश सम्बन्धित को दिये और कहा कि समय-समय पर मच्छरों की रोक-थाम के लिए फागिंग कराई जाए। जिससे मच्छर जनित रोगों से मरीजों व मरीजों के साथ आने वाले लोगों को बचाया जा सके। इस अवसर पर अन्नपूर्णना भोजनालय सोसाइटी के मेम्बर व जिला चिकित्सालय के डाॅक्टर मौजूद रहे।

No comments: