Translate

Thursday, August 1, 2019

ओवरलोड वाहनों पर नहीं हो रही कोई कारवाही सड़कों की बिगाड़ रहे हैं स्थिति


लालगंज,रायबरेली। लालगंज व उसके आसपास की सडको मे बडे बडे खड्ढ हो जाने के चलते भारी वाहन आये दिन खड्ढो मे फंसकर बिगड जाते है और जाम का सबब बनते है जिससे आम आदमी को भारी मुसीबत उठानी पड रही है।गौरतलब है कि सेमरपहा से लेकर पौसाला,बीएमपीएस स्कूल के सामने,गांधी चौराहा,बाई पास तिराहा,पानी की टंकी वीरा पासी तिराहा सहित गांधी चौराहा से लेकर करूणा बाजार चौराहे पर सडक खड्ढो मे बदल गयी है।राहगीर से लेकर बाइक सवार खड्ढो मे गिरकर आये दिन चोटिल हो रहे है।खराब हो गयी सडक के बाबत जिलाधिकारी के तहसील दिवस मे भी सिकायत की गयी थी,लेकिन आज तक सडक ठीक कराने के नाम पर कोई कार्यवाही नही हुयी है,जबकि उत्तर प्रदेस सरकार गड्ढा मुक्त सडके होने का आये दिन ऐलान करती है।वहीं बदहाल सडके गड्ढा मुक्त होने की कहानी स्वयं बयां कर रही है।स्थानीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारियो तक लोगो ने सडक ठीक कराये जाने की गुहार लगायी है,लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सरकार के आदेसो को दरकिनार कर सडके ठीक कराने के नाम पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नही है।सडके खराब होने से स्कूल बच्चो को भी भारी मुसीबत उठानी पड रही है।स्थानीय लोगो ने जिलाधिकारी से सडक ठीक कराये जाने के बाबत फिर से गुहार लगायी है।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: