Translate

Saturday, August 10, 2019

बाल मित्र ग्रामो के 15 बच्चों ने कम्युनिटी रेडियो 90.4 आगरा की आवाज स्टूडियो का किया विजिट


आगरा।। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन एवं क्योर संस्था के तत्वावधान में बनाये जा रहे बाल मित्र ग्रामो के 15 बच्चों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्व विधालय द्वारा चलाये जा रहे कम्युनिटी रेडियो 90.4 आगरा की आवाज स्टूडियो का विजिट किया। बच्चे अपने अपने बाल मित्र ग्रामो में बाल मजदूरी को खत्म करने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं। विजिट का उध्देश्य इन बच्चों की आवाज़ को आगरा के अनेक लोगों तक पहुंचाना था। आगरा की प्रसिद्ध रेडियो जोकि पूजा सक्सेना ने बच्चों का साक्षात्कार लिया और साथ में बच्चों को कम्युनिटी रेडियो के बारे मे जानकारी दी । कम्युनिटी रेडियो के वरिष्ठ टैक्निशियन तरुण श्रीवास्तव ने बच्चों को तमाम रेडियो मशीनरी की जानकारी दी। और एफएम रेडियो काम कैसे करता है सम्पूर्ण जानकारी दी। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन के कार्यकर्ता मौ. दानिश मलिक ने संवाददाता को बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आगरा के बाल मित्र ग्रामो मे बाल मजदूरी, अशिक्षा और बच्चों के खिलाफ योन हिंसा पर जागरूकता फैलाने के लिए सात दिन का आजाद बचपन की उड़ान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सारी मुहिम मे फाउन्डेशन के सहयोगी ओबरॉय अमर बिलास होटल है। कार्यक्रम मे मोनिका, प्रियंका, नितिन, नीतू, ऋषभ, कविता और बाल पंचायत के अन्य सदस्य मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: