रायबरेली।। प्रथमिक विद्यालय ओनई पहाड़पुर सतांव रायबरेली में बने विशाल व जर्जर गेट का हाल ये है कि तस्वीर देखकर समझा जा सकता है कि ये आज गिर जाय या कल कुछ भी भरोसा नही है, यह गेट अगर गिफ़रा तो भगवान न करे किसी को हानि उठानी पड़े, परन्तु ये जरूर है कि इस गेट की ऊँचाई व आकार देखकर पता चलता है कि भयावह मंजर होगा जब ये गेट गिरेगा, अभी अधिकारी अनजान बने हुए हैं, बच्चों की चिंता करने वाला कोई है नही, बताते हैं कि ओनई स्कूल में स्थित यह बड़ा विशाल जर्जर गेट प्रतिदिन जर्जर होता चला जा रहा है, कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि सुनने वाला नही है, जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं, प्रधानाध्यापक से जब पूंछा गया कि क्या आपने अपने विभाग में इसकी अभी तक कोई सूचना दी है तो उनका उत्तर था हाँ, ग्राम प्रधान को भी इस बारे में बताया गया, समाधान खोजने की बात की गई ।परन्तु अभी तक बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई प्रतिनिधि,अधिकारी गंभीर नही हैं। गांव के लोगों का मानना है कि ये एक धरोहर है इसे गिराया न जाय। सवाल ये है कि अगर ये धरोहर है तो धरोहर की सुरक्षा होनी चाहिए,परन्तु सुरक्षा कराये कौन।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment