कातिल पिता बोला मुझे एक ही बेटा चाहिए था।इसलिए मारा
खून से लथपथ बच्चे को सीओ सदर लेकर पहुंचे थे हॉस्पिटल मानिसिक रूप से विक्षिप्त है।बच्चे का पिता दो भाइयों में बड़ा था बेटा
आगरा।। जनपद के थाना सदर क्षेत्र के गांव कहरई के पास आज सुबह एक बालक का शव निर्माणाधीन दुकान मैं पड़ा मिला पुलिस को सूचना मिली की एक बालक अपने पिता के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकला था लेकिन बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह वही बालक है जो अपने घर से स्कूल के लिए गया था बालक स्कूल नहीं पहुंचा बालक के शव मिलने की जानकारी मिलते ही बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने जांच शुरू की तो सच सामने आ गया बालक की हत्या उसके पिता ने ही की थी पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत मैं लिया पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया बच्चे का पिता मानसिक रूप से पीड़ित है।बच्चे के पिता का मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा है। बालक की मां और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। जानकारी के अनुसार अमित कुमार निवासी महादेव नगर सदर के दो बेटे थे एक बेटा 6 वर्षीय ऋषि को स्कूल छोड़ने के लिए उसका पिता अमित घर से अपने साथ लेकर आया था।बच्चे की मां को नहीं पता था। की मेरे जिगर का टुकड़ा आखरी बार स्कूल जाने के लिए घर से निकल रहा है। अब वो कभी लौट कर नहीं आएगा वह घर पर काम कर रही थी। तभी सुबह उसे जानकारी मिली ऋषि स्कूल नहीं पहुंचा है। उसने अपने पति को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया उसे चिंता सताने लगी सीओ सदर विकास जायसवाल ऑफिस के लिए निकलने ही थे। तभी डायल हंड्रेड ने सूचना दी कहरई गांव की एक दुकान में बालक का शव पड़ा मिला है। दुकान में बालक का शव देखने के बाद सनसनी फैल गई सीओ खुद मौके पर पहुंच गए सर्किल के फोर्स को बुला लिया गया तभी फिर सूचना मिली एक बालक अपने पिता के साथ स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकला है। लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा है सीओ ने कहरई गाँव के पास पहुंचे गए उन्होंने सूचना देने वाले को फोन मिलाया तो वह बाहर आ गया उसने बालक का सब दुकान में दिखाया दुकान में निर्माणाधीन थी। खून से लथपथ बालक को सीओ खुद अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर दौड़े डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया इसी बीच इंस्पेक्टर सदर कमलेश कुमार ने बच्चे के पिता को भी पकड़ लिया पूछताछ मैं उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया उसने बताया कि उसे एक ही बेटा चाहिए था इसलिए उसे मार दिया है उससे बात करने में यह लग रहा था की वह मानसिक रूप से कमजोर है। उन्होंने परिजनों से जानकारी की तो पता चला की मानसिंक रोगी है। मनोचिकित्सक से उसका लंबे समय से इलाज चल है। वह ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गई।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment