आगरा।। क्योर संस्था ओर दा ओबरॉय अमर विलास होटल के साथ मिलकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन के तत्वावधान में जिले के बिचपुरी ब्लाक के बाल मित्र ग्राम लखनपुर मे आजाद बचपन की उड़ान कार्यक्रम के दौरान बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें बिचपुरी ब्लाक के नो बाल मित्र ग्राम की बाल पंचायत, महिला मण्डल और युवा ने प्रतिभाग किया। सभा के दौरान गांव मे बढ रही अशिक्षा और समस्याओं को लेकर आपस मे चर्चा चली। सभी बाल मित्र ग्राम से आयी बाल पंचायत और अन्य मण्डलो के साथ सभी ने अपने अपने गांव की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श कर चार्ट पेपर पर लिखकर उसको अन्य बाल पंचायत के साथ साझा किया। बाल पंचायत ने अगले छः माह का अपना प्लान बनाकर सभी के सामने प्रस्तुत किया। प्लान मे खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी और जिला प्रशासन के साथ विधायक और सांसदों से अपने गांव के विकास के लिए बैठक करने से लेकर विकास के सम्बन्ध मे पत्र लिखने की बात कही गयी। वही बाल पंचायत दोरेठा ने जिला प्रशासन से आह्वान किया कि उनके क्षेत्र मे खूलेआम जूआ खेला जाता है जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ता है प्रशासन को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सभी बाल पंचायतों ने अपनी अपनी समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के दौरान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन के कार्यकर्ता निश्चल त्यागी ने बताया कि बाल सभा का आयोजन बच्चों के अन्दर नेतृत्व पैदा करने के उद्देश्य से किया गया है। जिससे बच्चे अपनी शिक्षा का स्तर उच्चतम स्तर तक कर सके। कार्यक्रम का संचालन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउन्डेशन के कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र कुमार ने किया। कार्यक्रम मे मौं दानिश, अजित रावत, राजीव कुमार, विजय रानी, जानकी, नीतू, कविता, अभय आदि उपस्थित रहे थे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment