Translate

Wednesday, August 14, 2019

श्री प्रेम प्रकाश जी ने मालों का किया सूक्ष्म निरिक्षण


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।  श्री प्रेम प्रकाश, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर नगर के साउथ एक्स मॉल में सार्ट सर्किट टीवी कैमरा,आकस्मिक अग्नीशमन उपकरणो व अन्य सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया  तथा मॉल के सुरक्षा अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। स्थापित सभी प्रबन्धो का कैसे संचालन किया जायगा की जानकारी ली उन्होने बताया कि दुर्घटना से पहले सुरक्षा उपकरणों का चालान अहम विषय है लिहाजा इस कार्य के लिए ऑपरेटर का प्रशिक्षित हो अनिवार्य विषय है हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया यहाँ  से वे अन्य बडे हजारो का भी नीरीच्छण करने गये।

No comments: