Translate

Thursday, August 1, 2019

डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ वृक्षारोपण जागरूकता अभियान


रायबरेली।। जनपद की तरफ से बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज में आयोजित वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ निरंजन राय,डॉ पुष्पा बरनवाल, डॉ राम किशोर त्रिपाठी, डॉ रमेश कुमार चौहान, खेल एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक डॉ ब्रजेन्द्र भरद्वाज एवं श्री राजेन्द्र सिंह ,श्री मती शैलजा सिंह, श्री बी एन विश्वकर्मा,श्री सुनील शुक्ला तथा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य डॉ निरंजन राय ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग रोकने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है आज जिस प्रकार से नवयुवकों में वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता पैदा हुई है ये समाज को दिशा देने का काम करेगी मुझे अत्यन्त हर्ष इस बात का है कि जिस प्रकार से नए लड़के वृक्षारोपण को एक आंदोलन के रूप में संचालित कर रहे है आने वाली पीढ़ियां इन बच्चो का ऋणी रहेगा ।प्राचार्य डा राय ने आयोजक छात्रों , नेहरु युवा संघटन कि भुरि भूरि प्रशंसा की और छा‌‌त्रो को ये विश्वाश दिलाया कि वे ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करते रहे उन्हें किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो वो पूरी करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रयायवरण वा वृक्षारोपण। केलिए जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का सफल आयोजन नेहरु युवा संघटन के स्वयंसेवक अनुभव मिश्रा, संजीव कुमार एवं उनकी टीम द्वारा पूर्ण हुआ। कार्यक्रम के आयोजक अनुभव मिश्रा का कहना है कि हम लोगो ने ये कार्यक्रम वृक्षारोपण तथा पॉलीथिन के उपयोग को रोकने के लिए आयोजित किया था हम अपेक्षा करते है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोग अवश्य जागरूक होंगे।कार्यक्रम में बैसवारा डिग्री कॉलेज  सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: