Translate

Tuesday, August 6, 2019

सोशल आडिट ग्रामसभा की बैठक शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो: जिलाधिकारी


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि जनपद के विकास खण्ड मिर्जापुर, पुवायाँ व खुदागंज-कटरा की ग्राम पंचायतों का सोशल आडिट किया जाना है, जिसमें सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्रामों में मनरेगा के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का वित्तीय वर्ष 2018-19 में कराये गये कार्यों का सोशल आडिट हेतु 08 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य सम्पन्न किये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर संलग्न किया जा रहा है, विवरण सोशल आडिट सम्पन्न होने के तत्काल बाद कार्यवृत्त एवं अपेक्षित सूचना जिला विकास अधिकारी कार्यालय में भेजने का दायित्व सम्बन्धित ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर को होगा। उन्होंने बताया कि सोशल आडिट कलैण्डर के अनुसार निर्धारित ग्राम पंचायत के सम्मुख जिला स्तरीय अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में नामित करते हुए उन्हंे निर्देशित किया जाता है कि वह सम्बन्धित ग्राम पंचायत में निर्धारित तिथि को ग्राम सभा की खुली बैठक में बिन्दुवार चर्चा कराकर बैठक की कार्यवृत्त जो कि ब्लाॅक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर द्वारा लिखा जायेगा की प्रति जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सम्बन्धित सचिव एवं प्रधान को प्रेषित किये जाने हेतु उत्तरदायित्व होगा। खण्ड विकास अधिकारी समस्त सूचनायें एवं अभिलेख सोशल आडिट टीम को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा सोशल आडिट ग्रामसभा की बैठक शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो एवं आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षा देने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपेक्षित पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध भी सम्बन्धित से किया जाये। बैठक का समय-पूर्वाहन 11ः00 बजे होगी।

No comments: