Translate

Tuesday, August 6, 2019

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 168 शिकायतें प्राप्त हुई 08 शिकायतों का मौके पर निस्तारण


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील तिलहर में किया गया। फरियादियों से 168 शिकायतें प्राप्त हुई 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि फरियादियों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयावधि में किया जाए कोई भी शिकायत लम्बित नहीं रहनी चाहिए, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। ग्राम बिराहना विकास खण्ड निगोही की लक्ष्मी द्वारा बताया गया कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद अभी तक जमीन की विरासत नहीं हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल को बुलाया लेखपाल अनुपस्थित पाये गये। लेखपाल के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बिना किसी अनुमति के लेखपाल अनुपस्थित हैं, सम्बन्धित लेखपाल को निलम्बित करने के निर्देष सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के अनुपस्थित पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की शिकायतों को प्रत्येक दिवस देखने के सम्बन्ध में अधिकारियों से पूछ ताछ की। जिसमें कम संख्या में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आई0जी0आर0एस0 की शिकायतें देखी जा रही है यह स्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अगर किसी अधिकारी द्वारा प्रत्येक दिवस आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं किया गया तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने एक नयी पहल के तहत उप जिलाधिकारी तिलहर को निर्देश दिये कि पूर्व में फरियादियों द्वारा की गयी शिकायतों की संतुष्टि रिपोर्ट लेने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों की टीम गठित की जाए, क्षेत्रीय अधिकारियों को उनके क्षेत्र में भेजा जाए। क्षेत्रीय अधिकारी अपने क्षेत्र के फरियादियों से मिलकर संतुष्टि रिपोर्ट की आख्या प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 09 अगस्त, 2019 को वृहद रूप से होने वाले वृक्षारोपण की समस्त तैयारियाॅ पूर्ण कर ली जाए। इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, उपजिलाधिकारी तिलहर श्री मोइनुल इस्लाम, जिला विकास अधिकारी श्री सतीश मिश्रा, डी0एफ0ओ0 श्री आदर्ष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: